ADJECTIVE (विशेषण)
An Adjective is a word which Qualifies a noun or a pronoun. किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाला विशेषण कहलाता है।
1. Adjective of Quality (गुणवाचक विशेषण) – ऐसा शब्द जो किसी व्यक्ति या वस्तु की गुणवत्ता या विशेषता प्रदर्शित करता है। गुणवाचक विशेषण कहलाता है।
Exa. – Beautiful सुन्दर, Large बड़ा (बृहद), Ugly बदसूरत Honest ईमानदार आदि।
(1) Sachin is the best Player.
(2) He is an honest potice.
(3) Ravina is ugly girl.
2. Adjective of Quantity (मात्रावाचक विशेषण) – वह शब्द वस्तु की मात्रा या संख्या को व्यक्त करें मात्रावाचक विशेषण कहलाता है।
Exa. – All सभी, No नहीं, Some, Any कुछ, etc आदि।
(1) I have some problem.
(2) She has not any book.
(3) This is enough time.
प्रश्नवाचक और नकारात्मक में Any व् साधारण वाक्य में Some लगता है।
3. Adjective of Numbers (संख्यावाचक विशेषण) – ऐसा शब्द जो किसी व्यक्ति या वस्तुओ की संख्या बताता है संख्यावाचक विशेषण कहलाता है।
Exa. Many बहुत (गणनीय), Much बहुत (अनगिनत) Most बहुत सारे, Thousend हजार, Lakh लाख, etc इत्यादि।
(1) I have 5 thousend Rs. in my Pocket.
(2) There are much crowd.
(3) May is the fifth Month of the year.
4. Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण) – वह शब्द जो किसी व्यक्ति या वस्तु की संकेत के द्वारा उसकी विशेषता बताता है उसे संकेतवाचक विशेषण कहते है।
Exa. – This यह (एकवचन), That वह (एकवचन), These ये (बहुवचन), Those वे (बहुवचन)
(1) This boy is very intelligent.
(2) That Que is very difficult.
(3) These flowers smell sweet.
(4) Those girls are cruel.
5. Interrogative Adjective (प्रश्नवाचक विशेषण) – वह शब्द जो प्रश्नवाचक शब्दों की तरह उपयोग किये जाते है और संज्ञा के पहले आते है प्रश्नवाचक विशेषण कहलाते है।
Exa. – Whose किसका, What कौनसा etc आदि।
(1) Whose copy is that?
(2) What poem do you know?
(3) Which bag will you buy?
6. Distributive Adjective (विवरणात्मक विशेषण) – ऐसे शब्द जो दो या अधिक व्यक्तियों या वस्तुओ में चुनकर एक – एक की अलग विशेषता बताए विवरणात्मक विशेषण कहलाती है।
(2) Each person has to choice pen.
(3) Either team may win the series.
7. Possessive Adjective (सम्बन्ध वाचक विशेषण) – वो शब्द जो किसी संज्ञा को सर्वनाम से जोड़ते है सम्बन्धवाचक विशेषण कहलाते है।
Exa. – My मेरा, Your तुम्हारा, His उसका, Its इसका etc.आदि।
(1) That is his copy
(2) What is your problem.
(3) This is my photo.