Tally 5.0- यह Windows आधारित Software था इसमें Inventory Management को जोड़ा गया था जिससे टैली में Inventory entries (Stock item related entries) कर पाना संभव हो पाया I
Tally 5.4- इसमें Data Import करने की सुविधा दी गई इससे पुराना एवं कहीं और रखे गए डेटा को migrate करना संभव हो सका I
Tally 6.3- यह एक integrated business system software था इसमें ODBC (Open Data Base Connectivity) द्वारा दूसरे systems से data interchange किया जा सकता हैं जिससे financial records, e-mail, upload आदि शेयर करना भी संभव हो सका I
Tally 7.2- यह एक Integrated enterprise solution था इसमें TDS, TCS and Service Tax आदि को भी शामिल किया गया हालांकि टैली कंपनी ने काफी पहले बंद कर दिया, लेकिन यह अभी भी मार्केट में काफी प्रयोग किया जाता हैं जिसका एक कारण इसके पाइरेटेड वर्जन का उपलब्ध होना है I
Tally 8.1- यह एक बहुभाषी software था I
Tally 9.0- यह लगभग 13 भाषाओ में काम कर सकती थी इसमें Payroll को जोड़ा गया I
Tally. ERP 9- यह टैली का सबसे उन्नत एवं नवीनतम मॉडल हैं ERP (Enterprise Resource Planning) single एवं multi user version दोनों में उपलब्ध हैं Single user version सिर्फ एक ही system में प्रयोग किया जा सकता हैं जबकि multiuser version IP Address/ LAN or Tally. NET ID के मदद से अनेको Computer में प्रयोग किया जा सकता हैं ERP के बाद टैली series and release के माध्यम से upgrade होती हैं Latest Serics A हैं यहाँ आप रिलीज 6.6 के बारे में पढ़ेंगे I