Tally Startup Screen की जानकारी

Tally Startup Screen की  जानकारी

जब हम Tally को Open करते है तो Tally का Startup Screen पहले Open होता है, जहाँ पर हम कुछ Setting कर सकते हैI 


जब हम Tally को Open करते है तो Tally का Startup Screen पहले Open होता है, जहाँ पर हम कुछ Setting कर सकते हैI 


जैसे – 
Activate Your License

Reactivation your Existing License

Get a Rental License 

Configure Existing License

Login As Remote Tally.Net User

Work In Educational Mode

Quit


1. Activate Your License – 

इस ऑप्शन की सहायता से हम अपने Tally License को Activate कर सकते है इसके लिए हमें Activate your License Option को Click करना है जहाँ हमें एक Dialog Box दिखाई देगा, जिसमे हमें Serial Number, Activation Key, E-mail Id  डालना होता है और हमारा Tally Activate हो जाता है। 


 नोट – Tally License Activate करने के लिए हमें Tally License  खरीदना होता है, जिसे हम Lifetime Use कर सकते है।  बस हमें हर साल T.N.S. (Tally. Net Subscription) Service लेना  होता है। 

2. Reactivation your Existing License – 

जब हम अपने  Tally Software के License को दूसरे System में चलाना चाहते है या फिर कभी हम अपने System को Format करते है तो Tally Software को Install कर  इस ऑप्शन की सहायता से हम अपने Tally License को Reactivate कर सकते है इसके लिए हमें Reactivation your Existing License को Click करना है जहाँ हमें एक Dialog Box दिखाई देगा, जिसमे हमें E-mail Id & Password डालना होता है और हमारा Tally Activate हो जाता है। 


नोट – अगर हमें पासवर्ड नहीं पता होता है तो Tally Reactivation Screen पर F5  प्रेस करना होता है जिसमे Tally Activate करते समय जो  E-mail ID डाले थे I  वह  E-mail ID डालना होता है। जिसमे Tally के तरफ से एक लिंक भेजा जाता है, जिसमे हम अपना नया पासवर्ड Create कर सकते है। 




3. Get a Rental License  –   

ऐसे व्यापारी जो कुछ समय के लिए Tally Software का उपयोग करना चाहते है  वो Configure Rental License का के माध्यम से अपना Accounting कार्य कर सकते जिसके लिए उस व्यापारी को कुछ Charge Pay करना होता है। 



4. Configure Existing License – 

इस Option की सहायता से हम अपने License का Server Setting कर सकते है। 



5. Login As Remote Tally.Net User – 

Tally ERP9  में टैली कोर्पोरेशन द्वारा लांच की गई इस सुविधा का उपयोग हम दूरस्थ Login के माध्यम से कर सकते है।  अतः इस Option की सहायता से Out  of Place Tally के डाटा को एक User बनाकर किसी भी जगह से  देख सकते है तथा उस पर कार्य कर सकते है।  इसके लिए जरुरी है की जिस सिस्टम से उस डाटा को Access किया जा रहा है वह चालू होना चाहिए साथ ही दोनों सिस्टम में Internet भी होना चाहिए। 



6. Work In Educational Mode – 

इस Option का उपयोग हम अगर Tally में एकाउंटिंग कार्य सीखना चाहते है तो उसके लिए कर सकते है इसमें हम Date को Change नहीं कर सकते साथ बहुत ऐसे Features जो License Version  Tally में होता है उसका उपयोग नहीं कर सकते। 



7. Quit – 

अगर Tally screen से बाहर निकलना है तो Quit Option का उपयोग करते है, दूसरे Application Software की तरह हम Tally में Close Button की सहायता से बाहर नहीं निकल सकते इसके लिए हम Keyboard का Esc Key या Quit Option का उपयोग  करते है। 


अगर आपने यहाँ तक पढ़ लिया है तो हमारी Video को देखने के लिए नीचे दिए गए  Link पर क्लिक करे और देखे या Direct Video Image को Click  करे –
इस Video को देखे  –



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *