Tally Software को कैसे Open करे ?

Tally Software को कैसे Open करे ?
तो चलो सबसे पहले Tally  कैसे खोले जानते है – 
इसके लिए  हमें सबसे पहले कंप्यूटर के DeskTop में जाना होगा जहाँ पर हमें Tally ERP9 Icon पर क्लिक करना है। या  Start  Button में जाना होगा जहाँ पर हमें Manu या List दिखाई देगा जहाँ पर हमें Tally Icon पर Click करना है Click करते ही हमारा टैली Open हो जायेगा जिसमे हम अपना एकाउंटिंग कर सकते है।  

सबसे पहले अपने Desktop या Laptop को चालू करे फिर Start Button  को Mouse से  Click करे आपको Manu या List दिखाई देगा I 


Desktop Screen


Tally Icon पर क्लिक करें |

Desktop  > Tally Icon

आओ चित्र से समझे – 



या 

Start Button पर Click करें I

Tally Icon पर क्लिक करें |


Start > Tally Icon

आओ चित्र से समझे – 



या 


Start Button पर Click करें I


All Program पर क्लिक करें | 


Tally ERP9 को Select कर Tally ERP9 Icon पर क्लिक करे |


Start > All Programs > Tally ERP9 > Tally ERP9 Icon

आओ चित्र से समझे – 



अगर आपने यहाँ तक पढ़ लिया है तो हमारी Video को देखने के लिए नीचे दिए गए  Link पर क्लिक करे और देखे या Direct Video Image को Click  करे –

इस Video को देखे  –




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *