Tally ERP9 की विशेषताएं

Tally ERP9 की विशेषताएं
कंप्यूटर एकाउंटिंग के लिए  कई प्रकार के एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग  होता है, लेकिन ज्यादातर व्यवसायियों  की पहली पसंद Tally है, इसके निम्निलिखित कई कारण है –


कंप्यूटर एकाउंटिंग के लिए  कई प्रकार के एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग  होता है, लेकिन ज्यादातर व्यवसायियों  की पहली पसंद Tally है, इसके निम्निलिखित कई कारण है –


  1. Tally बहुत ही सरल Software है 
  2. इसके लिए Computer का जयादा ज्ञान होना भी आवश्यक नहीं है, Computer की Basic जानकारी ही कॉफी है 
  3. यहाँ तक के एकाउंटिंग का ज्ञान भी काम होने पर व्यवसायी Tally सॉफ्टवेयर का उपयोग सरलता से कर लेते है 
  4. Tally का Software सरलता से उपलब्ध हो जाता है 
  5. जरुरत पड़ने पर Tally के Operator भी उपलब्ध हो जाते है 
  6. Tally किसी भी Configuration के Computer में Install हो जाता है 
  7. Tally Company द्वारा इसका Updation    भी समय समय पर किया जाता है  
  8. Tally की यह विशेषता है की यह अपने प्रत्येक संस्करण को सरल बनाता है 
  9. टैली की Installation प्रक्रिया भी अत्यंत सरल तरीके से किसी भी साधारण Computer के ज्ञान वाला व्यक्ति भी इसे install सकता है 
  10. Tally ERP9 में गति (Speed) पर ध्यान दिया गया है Tally में किसी भी रिपोर्ट को कुछ ही सेकन्डो में देखा जा सकता है व् प्रिंट किया जा सकता है Tally  ज्यादा Data पर भी Speed में कोई फर्क नहीं पड़ता 
  11. Tally ERP9 में यह सुविधा है की आप अपने इच्छित भाषा में Account को रख सकते है क्षेत्रीय भाषा में Tally  ERP9 के आने से अंग्रेजी न जानने वालो के लिये Tally अत्यंत सुविधा जनक सॉफ्टवेयर बन गया है व् इसे अपने आवश्यकता के अनुसार अंग्रेजी से क्षेत्रीय एवं क्षेत्रीय से अंग्रेजी में बदल सकते है 
  12. Tally ERP9 में किसी भी Report  को Graph के माध्यम से आसानी से समझा जा सकता है 
  13. Tally ERP9  में Remote Access की भी सुविधा है जिससे आप अपने किसी भी ब्रांच की Account को आसानी से देख सकते है 
  14. Tally ERP9 में किसी भी रिपोर्ट या Invoice को बाहर से Email का उपयोग किये बगैर इसे सम्बंधित पार्टी को Email कर सकते है 
  15. इसमें Data को Export & Import करने की भी  सुविधा है 
  16. Tally में हम Security control की भी सुविधा है ताकि आपकी Data सुरक्षित रहे 
  17. Tally में एक साथ कई कंपनी को Open कर उस पर Accounting कार्य किया जा सकता है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *