Article के अंतर्गत a, an, the आता है जिसका उपयोग किन स्थानों पर करना है, हमें पता होना चाहिए।
1. A और an का प्रयोग एकवचन है।
2. मुश्किल यह है की एकवचन में a लगाये या an अतः जिन शब्दों का उच्चारण हिंदी के स्वर (अ से अः) तक से शुरू होता है वहां an का प्रयोग करना है।
जैसे-
A Table टेबल
A Fan फैन
A Fan फैन
An Orange ऑरेंज
An Apple एप्पल
An Apple एप्पल
An Umbrella अम्ब्रेला
A University युनिवर्सिटी
A University युनिवर्सिटी
अतः हमने देखा की अ से अः अर्थात अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः आदि। शब्दों से उच्चारण वाले शब्दों के उच्चारण में an का प्रयोग हुआ है।
कुछ विशेष शब्दों पर ध्यान देवे। जिनकी शुरुआत एक ही से हुई है पर उच्चारण अलग-अलग है।
An Umbrellla अम्ब्रेला A University युनिवेर्सिटी
An M.A. एम.ए. A Machine मशीन
An egg एग A European यूरोपियन
यहाँ उच्चारण प्रमुख है अम्ब्रेला में अ एम.ए. में ए व् एग में ए शब्द का उच्चारण हुआ है। जो अ से अः के बीच आता है। अतः An लगा है जबकि युनिवेर्सिटी में य मशीन म और यूरोपियन में य शब्द का उच्चारण हुआ है जो अ से अः के बीच नहीं आती अतः लगा है।
कुछ शब्दों का उच्चारण जो हमें पता होना चाहिए।
An Hour अवर An Honour ऑनर
यहाँ हवर या होनर नहीं अवर और ओवर पढ़ते है।
The का प्रयोग
1. The का प्रयोग किसी प्रसिद्द चीजों के साथ होता है,
जैसे-
जैसे-
The ganga, The Ramayan
The geeta, The Tajmahal
2. The का प्रयोग Superlative degree के साथ होता है।
जैसे – The Biggest, The Highest
The tallest The Most beautiful
3. किसी की विशेषता बताने पर The का प्रयोग होता है।
जैसे –
(a) This is a Pen. यह एक पेन है।
(b) This is the Pen which price is 20 Rs. यह पेन है जिसका मूल्य 20 रु. है।
(a) He is a player . वह एक खिलाड़ी है।
(b) He is the player who is very famous. वह खिलाड़ी है जो बहुत प्रसिद्ध है।
इन दोनों वाक्यों में अंतर देख सकते है a वाक्य में a लगा है क्योंकि वहाँ पेन में प से प्लेयर में प में उच्चारण हुआ है लेकिन b वाक्य में उनके बारे में विशेषता बतायी गयी है क्रमशः कि जिसका मूल्य 20 रु है और जो प्रसिद्ध है अतः वहाँ the लगा है।
4. कुछ ऐसे शब्द जो हम बचपन से जानते है।
In the morning
In the Afternoon
In the Evening
In the night
5. किसी निश्चित स्थान या निर्धारित स्थान के पहले लगता है।
जैसे – (a) I will meet you in the station.
(b) He is in the class room.
(c) I am going to the market.
अत: हमने देखा कि निश्चित स्थान के पहले The का प्रयोग होता है।