Gerund का मतलब Ing होता है ? इसमें To को हटाकर Verb में Ing लगाते है।
(1) I want to play Cricket.
Ans.I want playing Cricket.
(2) I went to Raipur to buy books.
Ans. I went to Raipur buying Books.
इसमें हम दो वाक्यों को जोड़ भी सकते है दूसरे वाक्य के Verb में Ing लगाकर।
(1) I am interested.
I want to buy gifts.
Ans. l am interested buying gifts.
(2) I don’t like.
He used to smoke.
Ans. I don’t like Smoking.
अत: पहला वाक्य पूरा लिखना है फिर दूसरे वाक्य में सीधा To को हटाकर Verb में Ing लगाते हुए आगे वाक्य लिखना है।
(1) I don’t mind. you may see T.V.
Ans. l don’t mind your seeing T.V. Mind वाले वाक्य में पहला वाक्य लिखना है फिर दुसरे वाक्य you का your, He का His, She का Her, They का Thier Than.. को हटाकर Verb में ing लगाकर पूरा वाक्य लिखना है।
यह खाली स्थान के रुप में आता है और दो वाक्यों को एक साथ जोड़ने के रूप में भी आता हैं। सबसे पहले खाली स्थान के रुप में देखते है यदि If और Had है तो खाली स्थान would have आएगा और अगर If और would have दिया है तो खाली स्थान में Had आयेगा और Had और would have के बाद Verb का Third form ही आता हैं।
(1) If you _____to Delhi, you would have seen Redfort.
(a) Have gone (b) gone
(b) Had gone (d) go
Ans. If you had gone to Delhi, you would have seen Redfort
(2) If you had invited me, I __________ to party.
(a) Would come (b) came
(c) Will come (d) would
Ans. If you had invited me, I would have come to party.
(3) If you had ______ you would have succeed.
(a) Try (b) Will try
(c) Tried (d) Tries
Ans. If you had tried, you would have succeed.
अत: हमने देखा कि पहले वाक्य में Had नही था तो लगाए दूसरे वाक्य में Would have नही था तो लगाये तीसरे वाक्य में Had के बाद Verb का Third form लगाते है I
Try Tried Tried
जब दो वाक्य दिए हो और If …..Had…..would have से जोड़ना हो तो सबसे पहले If लगाना है फिर Subject के बाद Had लगाना है और Not को हटाकर Verb का Third form लिखना है फिर पहले वाक्य को पूरा लिखने के बाद काँमा (,) लगाना है। फिर उसी लाइन में दूसरे वाक्य के Otherwise को हटाकर जो भी लिखा है उसे लिख दे I
(1) He did not call me.
otherwise I would have met him.
Ans.If he had called me, I would have met him
(2) I did not have money.
otherwise I would have purchased gift.
Ans. If I had money, I would have purchased gift.
(3) The students did not give fine answers.
otherwise they would have got distinction.
Ans.If the Students had given fine answers, they would have distinction.
अतः हमने देखा Subject जैसे He, I, The students के बाद Had लगा है। Not वहाँ से हट गया है और Verb का III form क्रमश: call का Called, Havel Had और give का given लगा है फिर एक वाक्य के बाद कॉमा (,) लगा है और otherwise को हटाकर बाकी वाक्य को लिख दिया गया है।