Degree Connective संयोजक Word का उपयोग करते हुए।
(1) Positive Degree
(2) Comprative Degree
(3) Superlative Degree
सबसे पहले Degree के तीनो रुपो का ज्ञान होना चाहिए Comprative में er और Superlative में est लगता है।
Positive Comprative Superlative
बड़ा Big Bigger Biggest
लम्बा Tall Taller
Tallest
पुराना Old Older Oldest
छोटा Small Smaller Smallest
लम्बा Long Longer Longest
पतला Thin Thinner Thinnest
सस्ता Cheep Cheeper Cheepest
युवा Young Younger Youngest
हल्का Light Lighter Lighest
धनी Rich Richer Richest
गरीब Poor Poorer Poorest
महान Great Greater Greatest
छोटा Short Shorter Shortest
बुद्धिमान Wise Wiser Wisest
अगर अंत में y हो तो उसे हटाकर ier और iest लगाया जाता हैं।
Positive Comprative Superlative
सरल Easy Easier Easiest
भारी Heavy Heavier Heaviest
महंगा Costly Costlier Costliest
खुश Happy Happier Happiest
बदसूरत Ugly Uglier Ugliest
सुखा Dry Drier Driest
मजाक Funny Funnier Funniest
तंदरुस्त Healthy Healthier Healthiest
प्यारा Lovely Lovelier Loveliest
ऐसे verb जिसमें more और most का प्रयोग होता है।
Positive Comprative Superlative
सुदर Beautiful More Beautiful Most Beautiful
प्रसिद्ध Famous More Famous Most Famous
बुद्धिमान Intelligent More Intelligent Most Intelligent
कठिन Difficult More Difficult Most Difficult
दिलचस्प Interesting More Interesting Most Interesting
आखरी अक्षर के पहले यदि स्वर a,e,i,o,u हो तो आखरी स्वर दो बार आ जाता है।
Positive Comprative Superlative
मोटा Fat Fatter Fattest
गर्म Hot Hotter Hottest
बड़ा Big Bigger Biggest
ऐसे verb जिसमें कोई आधार नही है ये पूर्णत: बदल जाते है।
Positive Comprative Superlative
ज्यादा Far Farther Farthest
बुरा Bad Worse Worst
अच्छा Good Better Best
छोटा Little Less Least
अब हम देखेगें कि Degree प्रयोग कैसे करते है।
Positive – Degree – Not as I (first Form) as
उतना जितना
Comprative Degree – II (second form) than की अपेक्षा
Superlative Degree – The III (third form) सबसे ज्यादा
सबसे पहले हम Positive से comprative में बदलना सीखते है। इसमे जो Subject है वो Object बनता है और Object है वो Subject बनता है।
(1) रोहन नहीं है उतना लम्बा जितना मोहन
Rohan is not as tall as Mohan
मोहन रोहन की अपेक्षा अधिक लम्बा है।
Ans. Mohan is taller than Rohan.
चांदी नही है उतना महंगा जितना सोना।
(2) Silver is not as Costly as gold.
सोना चांदी की अपेक्षा अधिक महंगा है।
Ans. Gold is Costlier than Silver.
महानदी नही है उतनी बड़ी जितनी गंगा
(3) Mahanadi is not as big as the Ganga.
गंगा महानदी की अपेक्षा अधिक बड़ा है।
Ans. The Ganga is bigger than Mahanadi.
अतः हमने देखा Subject – Rohan, Silver और Mahanadi बदल गये Object – Mohan Gold और The Ganga के साथ और Comprative degree में Verb I Form से II Form में बदल गया जैसे Tall का Taller Costly का Costlier और Big का Bigger जिसके बाद than लगाना है और Not वहाँ से हट गया। अतः जो नियम है II than उसका पालन हुआ है।
अब हम Comprative से Possitive का नियम पढ़ेगें जिसमें फिर Sub-Obj. में और Obj.- Sub. में बदलेगा और Not as I as नियम का पालन करेगें।
टेबल कुर्सी की अपेक्षा अधिक भारी है।
(1) Table is heavier than chair.
कुर्सी नही है उतना भारी जितना टेबल
Ans.Chair is not as heavy as table.
हेमा ललिता की अपेक्षा अधिक पतली है।
(2) Hema is thinner than Lalita .
ललिता नही है उतनी पतली जितनी हेमा
Ans. Lalita is not as thin as Hema.
अंग्रेजी संस्कृत की अपेक्षा सरल है।
(3) English is easier than Sanskrit.
संस्कृत नही है उतना सरल जितना अंग्रेजी।
Ans. Sanskrit is not as easy as English.
अतः हमने देखा कि Subject और Object आपस में बदल गये और जो ॥ Form में है वो Not लगाकर I Form में आ गया है As और As के बीच में।
अब हम Possitive से Superlative देखेगें । जिस प्रकार जब Possitive Comprative और Comprative से Possitive बना तो वहाँ कम से कम दो नाम Subject और Object क्रमशः Rohan, Mohan, Silver, Gold, Mahanadi, The Ganga थी लेकिन Possitive से Superlative या Superlative से Possitive में एक ही नाम रहेगा।
कोई भी खिलाड़ी नही है उतना मशहूर जितना सचिन
(1) Any Player is not as famous as Sachin.
सचिन सबसे ज्यादा प्रसिद्ध खिलाड़ी है।
Ans. Sachin is the most famous Player.
कोई भी चोटी नही है उतना ऊँचा जितना ऐवरेस्ट
(2) Any peak is not as high as the Everest.
ऐवरेस्ट सबसे ऊँची चोटी है।
Ans. The Everest is the highest peak.
कोई भी अभिनेत्री नही है उतनी सुंदर जितनी ऐश्वर्या
(3) Any actress is not as beautiful as Aishwarya.
ऐश्वर्या सबसे अधिक खुबसूरत अभिनेत्री है।
Ans. Aishwarya is the most beautiful actress.
अत: हमने देखा कि यहाँ दो नाम नही बल्कि एक ही नाम क्रमश: Sachin, Everest और Aishwarya दिया गया। जिसे सामने लाकर The लगाकर verb का III form लगाया गया है जो कि नियम है The III इसका पालन हुआ है और Not वहाँ से हट गया है। और Sub. क्रमश: Player, Peak और Actress पीछे चले गये।
अब हम Superlative से possitive बदलना सीखेगें इसमें हमें सबसे पहले Verb के बाद लिखे हुए words शब्द को Any या Other लगाकर सामने लाना है फिर Subject को Object बनाना है और Possitive का नियम Not as I as का पालन करना हैं।
गोपाल कक्षा में सबसे बुद्धिमान छात्र है।
(1) Gopal is the most intelligent Student in the class.
कोई भी छात्र नही है उतना बुद्धिमान जितना गोपाल कक्षा में।
Ans. Any Student is not as intelligent as gopal in the class.
गणित सबसे कठिन विषय है।
(2) Maths is the most difficult Subject.
कोई भी विषय नहीं है उतना कठिन जितना गणित।
Ans. Any Sub. is not as difficult as maths.
मनीष सबसे बुरा लड़का है।
(3) Manish is the worst boy.
कोई भी लड़का नही है उतना बुरा जितना मनीष।
Ans. Any boy is not as bad as Manish.
तीनों उत्तरों को हम निम्न प्रकार से भी लिख सकते है।
(1) No any student is as intelligent as gopal in the class.
(2) No any Sub. is as difficult as maths.
(3) No any boy is as bad as Manish.
अत: अगर No को सामने लगाते है तो Not लगाने की जरुरत नही है।
हमने देखा कि Verb जो क्रमश: the most intelligent, the most difficult और the worst है जिसके बाद क्रमश: Student, subject और Boy लिखा है जिसे Any लगाकर सामने लाया गया है फिर Possitive का नियम Not as I as का पालन किया गया है Verb क्रमश: Intelligent, Difficult और Bad बनकर I form में आ गया और subject जो क्रमश: Gopal, Maths और Manish है वह Object बन गया I
अब हम Superlative से Comprative पढ़ेगें जिसमें हमे Other शब्द का प्रयोग करना पड़ेगा।
अक्षय कुमार सबसे अच्छा अभिनेता है।
(1) Akshay Kumar is the best actor.
अक्षय कुमार अन्य अभिनेताओं से बेहतर है।
Ans. Akshay Kumar is better than other actor
मैंगी सबसे हल्का भोजन है।
(2) Maggi is the lightest food.
मैगी अन्य भोजन की अपेक्षा हल्का है।
Ans. Maggi is lighter than other food.
आम सबसे ज्यादा मीठा फल है।
(3) Mango is the Sweetest Fruit.
आम अन्य फलों की अपेक्षा अधिक मीठा है।
Ans. Mango is Sweeter than other Fruit.
अत: हमने देखा कि यहां Comprative का नियम II than का प्रयोग हुआ है उसके बाद (अन्य) other शब्द का प्रयोग करना है यहां verb – The best, The lightest और The Sweetest जो III form में है वे क्रमश: Better, Lighter और Sweeter II form में बदल गयी है।
कुछ अन्य उदाहरण
(1) Anil is 148 Feet high.
Sunil is 152 Feet high.
Ans. Possitive Anil is not as high as Sunil.
Ans. Comprative Sunil is higher than Anil.
` अगर इस प्रकार दो वाक्य दे तो सबसे पहले ज्यादा तुलना करेगें कि कौन कम है और कौन ज्यादा जैसे अनिल उतना लम्बा नही है जितना सुनील और अनिल की अपेक्षा अधिक लम्बा है।
अत: अब हम किसी भी को आपस में बदल सकते है।
(1) Rohit is 150 cm. tall. रोहित 150 से.मी. लम्बा है।
Mohit is 150 cm. tall मोहित 150 से.मी. लम्बा है।
Ans. Rohit is as tall as Mohit.
रोहित उतना लम्बा है जितना मोहित यहां Not नही लगा है क्योंकि दोनो की लम्बाई बराबर है। AS + adjective + A