M.S.Office एक Official Application Software है। इसमें ऐसा Application Software का संग्रह है, जो ऑफिस से सम्बन्धित सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है । इस सॉफ्टवेयर को Microsoft कंपनी ने Develop (विकसित) किया है ।
जिसका मालिक Bill Gates है I Bill Gates के बारे में कौन नहीं जानता आप सभी उससे परिचित ही होंगे क्योकि वे दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति भी है, जिसने M.S.Dos जैसे प्रोग्राम को भी बनाया है।
M.S.Office का पूरा नाम Microsoft Office है । इस Microsoft Office के अंतर्गत पाए जाने वाले वाले Application Software निम्न प्रकार है जिसके बारे में हम आगे एक -एक करके जानेंगे –
1. इस Document की सरल Typing किये गए Document का संपादन उसे नाम देना, Printer के द्वारा Print करना आदि कार्य अत्यंत सरलता से किये जा सकते है ।
2. इसके Text को किसी भी आकर में लिखा जा सकता है ।
3. इसमें अनेक प्रकार की आकृतिया तैयार की जा सकती है ।
4. इसमें अंग्रेजी में Type किये गए Text की Spelling को जाँच करने की भी सुविधा है ।
5. इसमें Text को विभिन्न प्रकार के Type-File (Style) में लिखा जा सकता है ।
6. इसमें तालिका बनाने की भी सुविधा प्रदान की गयी है ।
Features of M.S. Word
Home Tab
Clipboard
Font
Paragraph
Style
Editing
Insert Tab
Pages
Table
Illustrations
links
Header & Footer
Text
Symbol
Page Layout Tab
Themes
Page Setup
Page Background
Paragraph
Arrange
References Tab
Table Of Contents
Footnotes
Citations & Bibliography
Captions
Index
Table Of Authorities
Mailing Tab
Create
Start Mail Merge
Write & Insert fields
Preview Result
Finish
Review
Proofing
Comments
Tracking
Changes
Compare
Protect
View
Document View
Show/Hide
Zoom
Window
Micros
M.S.Word क्या हैं? (What is M.S. Word )
Microsoft Word एक Word Processing Program है, इस प्रोग्राम की सहयता से सामान्यतयः कार्यालयों में प्रयोग किये जाने वाले सभी प्रकार के Document तैयार किये जाते है इस प्रोग्राम की सहायता से हम अक्षर शब्द तथा Matter या Application का अच्छे व् सुन्दर ढंग से पृष्ठ सज्जा से युक्त Type करके Printer द्वारा Print प्राप्त कर सकते है ।
यह एक ऐसा software जिसके द्वारा हम सभी प्रकार के Documents तैयार कर सकते है इसे Computer की Memory में सुरक्षित रख सकते है जो हमे आवश्यकता पड़ने पर प्राप्त हो सकता है तथा किसी भी File में कभी भी कुछ भी नया Matter जोड़ सकते है व् किसी भी Matter को मिटा सकते है ।
M.S.Word को कैसे Open करे ?
तो चलो सबसे पहले M.S.Office के अंदर M.S.Word कैसे खोले जानते है –
इसके लिए हमें सबसे पहले कंप्यूटर के Start Button में जाना होगा जहाँ पर हमें Manu या List दिखाई देगा अगर Manu में हमें M.S.Word दिखाई दे रहा है । तो उसे Select करेंगे और अगर नहीं दिखाई दे रहा है तो Manu में All Programs दिखाई देगा जिसे select करने पर उसके अंदर Manu दिखाई देगा जिसमे हमें M.S.Office के Folder को Select करना है जिसके अंदर हमें M.S.Word को सेलेक्ट कर लेना है ।
सबसे पहले अपने Desktop या Laptop को चालू करे फिर Start Button को Mouse को Click करे आपको Manu या List दिखाई देगा ।
Start Button पर Click करें । Microsoft Word पर क्लिक करें |
Start > Microsoft Word
या
Start Button पर Click करें । All Program पर क्लिक करें | Microsoft office को Select कर Microsoft Word पर क्लिक करे |
Start > All Programs > Microsoft Office > Microsoft Word MS Word को Shortcut key से Open करे ।
Window key + R प्रेस
एक Run Dialog box ओपन होगा
इसमें Winword टाइप कर Enter प्रेस करें I
MS Word ओपन हो जायेगा I
आओ चित्र से समझे –
Start Button दबाने के बाद Manu या List दिखाई देगा अगर M.S.Word File दिखाई दे रहा है select करे या फिर All Programs को Select करे I
आओ चित्र से समझे –
अब हमारा M.S.Word Open हो चूका है –
आओ चित्र की सहायता से कुछ समझने का प्रयास करते है –
अगर आपने यहाँ तक पढ़ लिया है तो हमारी Video को देखने के लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करे और देखे या Direct Video Image को Click करे –
कुछ Keyboard Shortcut Key जो M.S.Word में कार्य करते समय काम आएंगे पहले उसे ही जाने –
New:Ctrl + N Open:Ctrl + O Save: Ctrl + S Save as : F12 Print : Ctrl + P Copy : Ctrl + C Cut : Ctrl + X Past : Ctrl + V Undu : Ctrl + Z Redu : Ctrl + Y Font : Ctrl + Shift + F Font Size : Ctrl + Shift + P Grow Font : Ctrl + Shift + > Shrink Font : Ctrl + Shift + < Decrease Indent : Ctrl + M Increase Indent : Ctrl + Shift + M Paragraph Mark : Ctrl + Shift+* Style : Ctrl + Shift + S Find : Ctrl + F Replace : Ctrl + H Bolt : Ctrl + B Italic : Ctrl + I Underline : Ctrl + U Subscript : Ctrl + = Superscript : Ctrl + Shift + + Align Text Left : Ctrl + L Center : Ctrl + E Align Text Right : Ctrl + R Justify : Ctrl + J Spelling & Grammar : F7
Office Button –इस स्विच के प्रयोग से हमें एक list प्राप्त होती हैं जिसमे हम अपनी आवश्यकता अनुसार Option को चुनते हैं।
1. New – इस Option पर जाने पर हमें एक Manu प्राप्त होता है जिसमे से हम Blank Document चुनते है जिससे हमें New Page प्राप्त होता है । इसके लिए Shortcut Key Ctrl + N का भी प्रयोग करते है । खुलने के बाद हम इसमें कोई भी कार्य कर सकते है जैसे Letter Typing करना या अन्य ऑफिस से सम्बन्धित Documentation कार्य कर सकते है ।
2. Open –इस Option की सहायता से हम पहले से बनी हुई File को Select कर सकते है, इसके लिए Shortcut Key Ctrl + O का उपयोग करते है ।
3. Save –इस Option का प्रयोग फाइल को सुरक्षित करने के लिए करते है । इसके लिए Shortcut Key Ctrl + S का प्रयोग करते है ।
4. Save as –जब किसी File को Save कर दिया जाता है और बाद में उसी File का नाम या स्थान बदल कर Save करना हो तो इस Option का प्रयोग किया जाता है। यहाँ जाने पर हमें कुछ Option दिखाई देता है जिसमे से हम अपनी File को अलग -अलग तरह से Save करने के लिए Option चुन सकते है जैसे – PDF बनाने के लिए या XML File बनाने के लिए इसके लिए Shortcut Key F12 का उपयोग करते है।
5. Print –इस Option पर जाने पर हमें 3 और Option मिलते है जिसमे पहला Option Print पर जाने पर हमारे सामने एक Manu आता है जिसमे हम Print निकाले जाने वाले Page को चुन सकते है उसमे Copy की संख्या तथा अन्य Setting कर सकते है । दूसरा Option Quick Print पर जाने पर कोई Manu दिखाई नहीं देता तथा हमारी File के सभी पेजों का Print निकाल देता है । तीसरे Option Print Preview पर जाकर हम अपनी File का Preview देख सकते है तथा अन्य Setting कर सकते है ।Print Option के लिए Shortcut Key – Ctrl + P का उपयोग करते है ।
Prepare –इस Option पर जाने पर हमें एक List प्राप्त होती है जिसमे से Properties Option पर जाकर हम अपनी File की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा उसमे अन्य जानकारी डाल सकते है ।
Send – इस Option पर जाने पर हमें दो और Option मिलते है जिसमे E-mail में जाकर अपनी File को किसी दूसरे भेज सकते है तथा Internet Fax में जाकर Fax कर सकते है ।
Close Button –इस Button की सहायता से खुली हुई File को बंद कर सकते है ।
Copy – जब हम Select किये हुए Text या Paragraph का प्रतिलिपि या Copy बनाना चाहते है तो Copy Option का उपयोग करते है। इस Option के लिए Shortcut Key Ctrl + C का उपयोग करते है ।
Cut –जब हम Select किये हुए Text या Paragraph को एक जगह से हटाकर किसी दूसरे स्थान या File में लाना हो तो Cut Option का उपयोग करते है । इस Option के लिए Shortcut Key Ctrl + X का उपयोग करते है ।
Past –जब हम Select किये हुए Text या Paragraph का प्रतिलिपि या Copy बनाना चाहते है या Text या Paragraph को एक जगह से हटाकर किसी दूसरे स्थान या File में लाना होता है तो Past Option का उपयोग करते है ।
अथवा
जब हम किसी Text या Paragraph को Copy या Cut करते है तो Copy या Cut किये हुए Text या Paragraph को लाने के लिए Past Option का उपयोग करते है । इस Option के लिए Shortcut Key Ctrl + V का उपयोग करते है ।
Format Painter –यदि हमें पहले सेट किये हुए Text या Paragraph के जैसे और किसी Text या Paragraph की Setting को लाना होतो उस text पर जाकर Click करना होता है I जिसकी Setting लाना है इस Option को चुनते है फिर उस Text को Select करते है जिसमे सेटिंग लाना होता है I इस Option के लिए Shortcut Key Ctrl + Shift + C है I
Font –किसी Text को हिंदी, अंग्रेजी या अन्य किसी Stylist भाषा में लिखने के लिए, लिपि चुनाव करने के लिए इस Option का उपयोग करते है इसके लिए Shortcut Key Ctrt + Shift + F का उपयोग करते है।
Font Size –किसी Text के आकार को कम तथा अधिक करने के लिए इस Option पर जाकर Point चुनते है, इसके लिए Shortcut Key Ctrt + Shift + P का उपयोग करते है।
Grow Font –किसी Text के आकार को बढ़ाने के लिए इस Option का प्रयोग किया जाता है । इसके लिए Shortcut Key Ctrt + Shift + > का उपयोग करते है।
Shrink Font –किसी Text के आकार को कम करने के लिए इस Option का प्रयोग किया जाता है । इसके लिए Shortcut Key Ctrt + Shift + < का उपयोग करते है।
Bold –किसी Text को मोटा या Bold करने के लिए Text को सेलेक्ट कर इस Option पर Click करते है। इसके लिए Shortcut Key Ctrt + B का उपयोग करते है।
Italic –किसी Text को तिरछा या Italic शब्द जैसा करने के लिए Text को सेलेक्ट कर इस Option पर Click करते है। इसके लिए Shortcut Key Ctrt + I का उपयोग करते है।
Underline –किसी Text के नीचे की तरफ लाइन लाने के लिए Text को सेलेक्ट कर इस Option पर Click करते है। इस पर click करने पर हमारे सामने लाइन के प्रकार दिखाई देते है जिसमे से हम अपने अनुसार लाइन को Select कर सकते है। इसके लिए Shortcut Key Ctrt + U का उपयोग करते है।
Strikethrough –जब कोई Text गलत हो जाता है और उस text को मिटाना नहीं होता तो ऐसी स्तिथि में उस text को Select कर इस Option पर क्लिक करते है। तो उस Text के बीच में एक लाइन आ जाती है जिससे वह Text कटा हुआ दिखाई देता है।
Subscript –जब हमको Co2 प्रकार का Text लिखना होता है, तो उस Text को Select कर इस ऑप्शन पर क्लिक करते है। इसके लिए Shortcut Key Ctrt + = का उपयोग करते है।
Superscript –जब हमको 10th प्रकार का Text लिखना होता है, तो उस Text को Select कर इस ऑप्शन पर क्लिक करते है। इसके लिए Shortcut Key Ctrt + Shift + + का उपयोग करते है।
Change Case –यदि हमारे द्वारा कोई Text लिखा गया है और उस Text में हम Small तथा Capital की Setting नहीं कर पाए है तो ऐसे स्थिति में इस Option का प्रयोग करेंगे इस Option पर Click करने पर हमारे सामने कुछ Option की List खुलती है।
I. Sentence Case –इस Option के प्रयोग से Select किये गए Paragraph के प्रथम अक्षर को Capital Letter में किया जा सकता है
lower Case – इस Option के प्रयोग से Select किये गए Paragraph के सभी अक्षरों को Small Letter में किया जा सकता है
II. lower Case –इस Option के प्रयोग से Select किये गए Paragraph के सभी अक्षरों को Small Letter में किया जा सकता है
III. UPPER CASE –इस Option के प्रयोग से Select किये गए Paragraph के सभी अक्षरों को Capital Letter में किया जा सकता है
IV. Capitalize Each Case – इस Option के प्रयोग से Select किये गए Text के सभी प्रथम अक्षरों को Capital Letter में किया जा सकता है
V. TOGGLE CASE – इस Option के प्रयोग से Select किये गए Text के सभी प्रथम अक्षरों को Small Letter में किया जा सकता है
Text Highlight color – जब हमको किसी Text को अलग से दिखाना होता है तो उस Text को Select कर इस Option पर Click करते है। अर्थात किसी के ध्यान को आकर्षित करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है।
Font color – जब हमको किसी Text को कलर करना होता है, तो उस Text को Select कर इस Option पर Click करते है इस Option पर Click करने पर हमारे सामने कलर की List आ जाती है। जिसमे से हम अपनी इच्छानुसार कलर को चुनते है ऐसा करने पर Select Text पर वही कलर आ जाता है। इस पर नीचे More Color Option दिया होता है जिस पर जाकर हम विभिन्न प्रकार के कलर चुन सकते है।
Clear Formatting – इस Option के प्रयोग से Select किये हुए Text या Paragraph के Format Effect को वापस जब हम New File में कार्य करते है और जो पहले से Default Setting में रहता है हो जाता है। Undo – जब किसी File में कार्य करते समय कोई कार्य गलत हो जाता है और हमें पुरानी स्थिति में लाना होता है तो इस तो इस अवस्था में इस Option का प्रयोग किया जाता है। इस Option के लिए Shortcut Key Ctrl + Z है। Redo – यदि हम किसी File में Undo Option का प्रयोग करते है, तो उसके विपरीत कार्य करने के लिए हम इस Option का प्रयोग करते है। इस Option के लिए Shortcut Key Ctrl + Y है।
अगर आपने यहाँ तक पढ़ लिया है तो हमारी Video को देखने के लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करे और देखे या Direct Video Image को Click करे –
सेलेक्टकियेगए Paragraph या Line मेंसंकेतकचिन्हया bullet लगानेकेलिएइस Option परक्लिककरतेहैइसपरक्लिककरनेपरहमेंएक Manu प्राप्तहोताहैजिसमेसेहमसंकेतकचन्हकोचुनसकतेहैतथा Define New Bullet Option परजाकर Symbol या Picture परक्लिकविभिन्नचिन्हचुनसकतेहै।
Numbering –
कियेगए paragraph या line में Serial Number या Alphabate Charecter लगानेकेलिएइस Option परक्लिककरतेहैइसपरक्लिककरनेपरहमेंएक Manu प्राप्तहोताहैजिसमेसेहम Number या Alfabate कोचुनसकतेहै।
Multilevel List –
कियेगए paragraph या line मेंअलगअलगप्रकारयालेवलसे Serial Number या alphabate charecter लगानेकेलिएइस Option काउपयोगकरतेहै।
Decrease Indent –
जिसप्रकारहम Keyboard मेंदिएगए Tab Button काप्रयोगकरतेहैउसीप्रकारText को Selectकरइस Option काप्रयोगकरतेहै I इस Option केलिए Shortcut key Ctrl + M होताहै ।
Increase Indent –
जब हम Decrease Indentकाप्रयोगकरतेहैतोउसस्थितिसेबाहरआनेकेलिएयाविपरीतकार्यकेलिएइसऑप्शनकाप्रयोगकियाजाताहै, इस Option केलिए Shortcut key Ctrl + Shift + M होताहै ।
Sort –
यदिहमेंकिसीप्रकारलिस्टको Alfa bate या Ascending क्रममेंजमानाहोतोइस Option परक्लिककरतेहैइसपरक्लिककरनेपरहमारेसामनेएक Manu आताहैजिसमेहमअपने Text Coloum काचुनावकररूपमेंज़मानाचुनतेहैफिर Ok करनेपरवह List जातीहै ।
Select कियेहुए paragraph को Left Side रखनेकेलिएइस Option काउपयोगकरतेहै, इस Option केलिए Shortcut key Ctrl + L होताहै ।
Center –
Select कियेहुए paragraph को Centerमें रखनेकेलिएइस Option काउपयोगकरतेहै, इस Option केलिए Shortcut key Ctrl + E होताहै ।
Align Right –
Select कियेहुए paragraph को Right Side रखनेकेलिएइस Option काउपयोगकरतेहै, इस Option केलिए Shortcut key Ctrl + R होताहै ।
Justify –
Select कियेहुए paragraph को Justifyया लिखे हुए Paragraph के दोनों Side को एक सीध में रखने के लिए इस Option का प्रयोग किया जाता है, इस Option केलिए Shortcut key Ctrl + J होताहै ।
Line spacing –
जबहमकिसी Paragraph मेंलाइनोंकेबीच Space कोकामयाज्यादाकरनाहोताहैतोउस Paragraph को Select करइसऑप्शनक्लिककरतेहै, इसऑप्शनपरक्लिककरनेपरहमेंएकलिस्टप्राप्तहोतीहैजिसमेसेहम Text केअनुसार Spacing Point चुनतेहै ।
Shading –
जबहमेंकिसी special Text या Paragraph में Shading Color लानाहोताहैतोउस ext या Paragraph को Select करइस Option परक्लिककरतेहै, इस Option परक्लिककरनेपरहमारेसामनेकलरकीलिस्टआजातीहैजिसमेसेहम Theme Colors चुनसकतेहैऐसाकरनेपर Text या ParagraphTheme या Background आजाताहै ।
Bottom Border –
यदिहमेंकिसी Text या Line केचारोओर Border लानाचाहतेहैतोउस Text या Line को select करइस Option परक्लिककरतेहैइसऑप्शनपरक्लिककरनेपरहमारेसामने Border कालिस्टआजातीहैजिसमेसेहम Border चुनतेहैऐसाकरनेपर Select Text या Line में Border आजाताहै ।
अगर आपने यहाँ तक पढ़ लिया है तो हमारी Video को देखने के लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करे और देखे या Direct Video Image को Click करे –
इस ऑप्शनक्लिक करने परअलग अलग प्रकार से सेट किये हुए सेटिंग दिखाई देती है जिसमे से हम अपने उपयोग की सेटिंग को चुन सकते है, इसमें चेंज स्टाइल ऑप्शन पर क्लिक करहम नयी सेटिंग बना कर रख सकते है I इस Option केलिए Shortcut key Ctrl + Shift + S होताहै ।
Find –
जब किसी फाइल में किसी शब्द को ढूंढ़ना होता है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करते है इस पर क्लिक करने पर हमारे सामने एक Manu आता है जिस पर हम खोजे जाने वाले शब्द को लिखकर Find पर क्लिक करने पर वह शब्द सेलेक्ट हो जाता है, इस Option केलिए Shortcut key Ctrl + F होता है ।
Replace –
Find Option के द्वारा खोजे गए Text में सुधार करना हो तो सुधरे हुए Text को Replace Option के खंड में लिखकर Replace पर क्लिक करते है तो SelectedText सुधर जाता है, इस Option केलिए Shortcut key Ctrl + H होता है ।
Select –
जब हमें एक से अधिक Object को एक साथ Select करना होता है तो इस Option पर आकर Select Object Option को चुनते है और एरो के द्वारा उन सभी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट कर सकते है
अगर आपने यहाँ तक पढ़ लिया है तो हमारी Video को देखने के लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करे और देखे या Direct Video Image को Click करे –
जब हम हमारे पेज में कोई Paragraph लिखे होते है और लिखे हुये Paragraph को दो भागो में करना होता है तो इस ऑप्शन का उपयोग करते है। इसके लिए हम उस Paragraph में जिस जगह पर Cursor को रखते है उसके पहले लिखा हुआ sentence उसी पेज में और Cursor के बाद का Sentence दूसरे पेज में आ जाता है। इस Option का Use करने से वह Paragraph अलग – अलग पेज में दिखाई देता है
अगर आपने यहाँ तक पढ़ लिया है तो हमारी Video को देखने के लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करे और देखे या Direct Video Image को Click करे –
इसऑप्शनपर Click करनेपरहमारेसामनेएक Menu आताहैजिसपरहमअपने Computer कीकिसी Driveपर Loadचित्रचुनकरअपनीफाइलमेंलासकतेहै ।
Clip Art –
इस Optionपर click करनेपरहमारेसामनेएक menu आताहैजिसमे Search For परकिसीक्लिपार्टकानामलिखकर Go पर Click करनेपरउसप्रकारकाचित्रदिखाईदेनेलगताहै, उनक्लिपार्टकोपकड़करपेजपरलासकतेहै ।
इस Option पर Clickकरनेपरहमारेसामनेअलग –अलगप्रकारके Organization Chart कीलिस्टखुलतीहैजिसमेसेहमअपनेकार्यया project केअनुसार Chart चुनसकतेहै ।
Chart –
इस Option पर Click करनेपरहमारेसामनेएकग्राफबनानेकेलिए Chart पेजखुलताहैअपनेग्राफमेंदर्शायेजानेवाले Xतथा Y Axics कोलिखसकतेहैऔरउसकेअनुसारग्राफसेटिंगभीकरसकतेहै ।
Hyperlink –
जबकभीकार्यकरतेसमयकिसीअन्यफाइलकीआवश्यकताहोतीहैऔरयहकार्य बार –बारकियाजाताहैतोऐसीस्थितिमेंइस option परआकरउसफाइलकोलिंककरदेतेहैइसपर Clickकरनेपरहमारेसामनेएक Menu आताहैजिसपरहमउसफाइलकेनामपर Click करतेहै और Ok करते है। तोवहफाइलअपनीफाइलसेजुड़जातीहैजबउसफ़ाइलकीआवश्यकताहोतीहैतोउसनामपर Ctrl + click Button दबाने परवहफाइलखुलजातीहै ।
Bookmark –
जिसप्रकारकोई पुस्तक या समाचार पत्र पढ़तेसमयकुछमुख्य Textमिलजातेहैतोहमउसस्थानपरचिन्हलगादेतेहैउसीप्रकारसेअपनीफाइलमेंमुख्यस्थानपरचिन्हलगानेकेलिएइस option का प्रयोग करते है। जहापरहमेंमार्कलगानाहोताहैउसस्थानपर Click करइस option पर Click करतेहैइसपरक्लिककरनेपरहमारेसामनेएक Manu प्राप्तहोताहैजिसपर Markकानामलिखकर Add करनेपरवहस्थानउसनाममेंसेवहोजाताहैबादमेंहमजहाभीहो Bookmark option परजाकरउसनाममें Click कर Ok करतेहैतोहमारा Cursorउसस्थानपरआजाताहैजहॉहमने Markकियाथा ।
Cross-Reference –
इस option काप्रयोगहमअपनीफाइलमेंउपयोगकियेगयेनंबर Foot Note, End Note, Book Mark आदिकोकिसीस्थानपरलिंकबनानेकेलिएकरतेहैइस option पर Click करनेपरहमारेसामनेएक Manu प्राप्तहोताहैजिसपर Reference Type option पर Click करहमअपनेद्वाराबनायेजानेवालेलिंककेप्रकारका Selectionकरतेहैउसकेबादनिचेखालीस्थानपरलिंककेनामआजातेहैजिन्हेचुनकर Insert पर Click करनेपरवहनामहमारीफाइलमेंजुड़जातेहैउसनाममें Ctrl + Click Button दबाने परहमउसस्थानपरपहुंचसकतेहै ।
Header –
जबहमेंअपनीफाइलके Head मेंप्रत्येकपेजपरएकहीप्रकारका Text लिखनाहोतोयानंबरलानाहोतोइस option पर Click करतेहैइसपर Click करनेपरहमारा Cursorपेजकेऊपरीहिस्सेमेंपहुंचजाताहैजहॉपरहम Header Text लिखसकतेहैजोप्रत्येकपेजपरदिखाईदेताहै ।
Footer –
जबहमेअपनीफाइलके Foot मेंप्रत्येकपेजपरएकहीप्रकारका Text लिखनाहोया Pageनंबरलानाहोतोइस option पर Click करतेहैइसपर Click करनेपरहमारा Cursorपेजकेनिचलेहिस्सेमेंपहुंचजाताहैजहॉपरहम Footer Textलिख सकतेहैजोप्रत्येकपेजपरदिखाईदेताहै ।
Page Number –
इस option परआकरपेजके Top, Bottom, Left तथा Right परअलग –अलगप्रकारसेनंबरलाने काकार्यकरतेहै ।
Text Box –इस option पर Click करनेपरहमारेसामनेअलग –अलगप्रकारकेफ्रेमजैसे Text Box की लिस्टप्राप्तहोतीहैजिसमेसेहमअपनेप्रयोगकेअनुसार Text Boxचुनसकतेहै ।
Quick Parts –इस option पर Click करहमअलग –अलगफिल्डमेंउपयोगहोनेवालेनंबरदिनांकआदिकोसेटकरसकतेहै ।
WordArt –
जबहमेकिसीप्रकारकीडिजाइनिंगहेडिंगया Text लिखनाहोतोइस option पर Click करनेपरहमेंकईप्रकारकीडिजाइनमिलतीहैजिसमे Click करहमअपना Textलिखकर Ok करनेपरवहपेजपरआजाताहै ।
Drop Cap –
यदिहमेंअपनेपेराग्राफकोऔरअधिकप्रभावितबनाना हो तो पैराग्राफको Select करइस option परजाकर Drop Cap Draft option पर Click करतेहैतो Selectपैराग्राफकाप्रथमअक्छरबड़ाहोकरअलगसेदिखाईदेनेलगताहै ।
Signature Line –
इस option पर Click करनेपरहमारेसामनेएक Manu खुलताहैजिसमेहमअपने Signatureकोसेटकररखसकतेहै Signature Setup मेंहमअपनानाम Titleतथा E-mailडालकर Ok करनेपरहमारेपेजमें Text Box केअंदरसेटहोकरआताहै ।
Date & Time –
इस option परजाकरहमअपनेपेजमेंअलग– अलगप्रकारसेदिनांकतथासमयकेसेटलासकतेहै ।
Object –
इस option पर Click करनेपरहमारेसामनेएक Manu आताहैजिसपरहमारे Computer पर Load Program की Listहोतीहैजिसमेसेहमेंजिस Programको Computer मेंजोड़नाहोताहै Click कर Ok करतेहैतोवह Programहमारेपेजमेंखुलजाताहैउसमेहमेंजोबनानाहोताहैबनाकर File परजाकर Update करनेपरवहपेजमेंआजाताहैतथा Programहटजाताहै ।
Equation –
जबहमेंअपनेपेजमें Mathsकेस्पेशल Symbolकोलानाहोताहैतोइस option काप्रयोगकरसकतेहैइसपर Click करनेपरहमारेसामनेEquation Symbol केचित्रतथाउसकेसाथएक Text Boxआताहैजिसमेसेहमअपनेउपयोगकेअनुसार Symbolकाचुनावकरतेहै ।
Symbol –
जबहमेंअपनेपेजमें किसीप्रकारकासंकेतकचिन्हलानाहोताहैतोइस option पर Click कर Menu मेंअलग – अलगलिपिमेंचुनकर Insert करसकतेहै ।
Orientation– इस Option परआकरपेजके Portrait लम्बाईतथा Land – Scapeचौड़ाईकेप्रकारकोचुनसकतेहै।
Size– इस Option पर आकर अलग -अलगपेज के अलग -अलग साइज को चुन सकते है। जैसे – A3, A4, Legal, A5, A6, आदि।
Columns– जबहमेंबिनाटेबलबनायेपेजमेंकॉलमकेरूपमें टेस्क्ट बनाना होता है तो इस Option पर आकर कॉलम की संख्या का चुनाव करते है।
Breaks– जबहमेंपेजकोकिसीस्थानसेतोड़करनिचेवालेपेजमेंलेजानाहोताहैतोउसस्थानपर Click कर Break Option परजाकरपेज Break कोचुनतेहैतोहमारापेजवहाँसेदोभागोमेंबंटजाताहै।
Line Numbers–
जबहमेंपेजकीप्रत्येकलाईनमेंनंबरलानाहोताहैतोइस Option परआकर Continuous कोसेटकरतेहैतोहमारेपेजमेंप्रत्येक Enter परलाईननंबरलानेलगताहै।
Hyphenation –
हमारेद्वाराबनायींगयीफाइलमेंकुछशब्दऐसेभीहोतेहैजोलाईनकेअंतकेकारणपूरीतरहसेलाईनमेंनहींआपतेउनकाकुछहिस्सादूसरीलाईनमेंआताहैउनकेबीच Hyphenation (-) सेट करने के लिए इस Option पर आकर Manual सेट करते है।
Watermark – इस Option केद्वाराहमअपनेपेजमेंकिसीकंपनीकानामयासीलकोइसप्रकारसेलासकतेहैजैसेकिवोपेजमेंलिखायाछपाहुआहोइसपर Click करनेपरहमारेसामनेएक Me nu आताहैजिसमेकुछSample दिखाई देते है तथा नीचे Custom Watermark का Option दिखाई देता है जिस पर Click कर हम अपना Watermark तैयार कर सकते है।
Page Color– इस Option केद्वाराहमअपनेपेजमें Background Colorलासकतेहैइसपर Click करनेपरहमारेसामनेएक Menu आताहैजिसपर Colorचुनसकतेहैतथा Fill Effect Option परजाकर Gradient यासेटेड कलर picture या Texture कलर ला सकते है।
Page Borders –
पेजमेंचारोओरSimple तथा Designing Border लेन के लिए इस Option पर Click करते है इस पर Click करने पर हमारे सामने एक Menu आता है जिस पर Border Style, Color चुनकर Simple Border तथा Art पर जाकर Designing Border लाने का कार्य कर सकते है निचे दिए Horizontal Line Option पर अलग -अलग प्रकार कि लाइन ला सकते है।
Indent– पेजके Left तथा Right मेंदिए Indent या Tab Point को Text या Paragraph केअनुसार सेटकरनेकेलिएइस Option परजातेहै।
Spacing – Paragraph केपहलेतथा Paragraph केबाद Space सेटकरनेकेलिए Paragraph को Select करइस option परजातेहै।
Position – जब हम अपने पेज में कई object बनाते है या picture लातेहै तो उस समय उसे पेज के साथ किस प्रकार से रखना है यह सेट करने के लिए उस Object या picture को select कर इस Option पर Click करते है।
Bring To Front– जबहमअपनेपेजमेंकई object बनातेहैया pictureलातेहैतोउससमयउसेपेजमेंबने Object या Text केसामनेसेटकरनेकेलिएउस Object या Picture को Select कर Option पर Clickकरतेहै।
Send to Back – जबहमअपनेपेजमेंकई object बनातेहैया picture लातेहैतोउससमयउसेपेजमेंबने Object या Text के पीछे सेटकरनेकेलिएउस Object या Picture को Select करइस Option पर Click करतेहै।
Text Wrapping –जबहमअपनेपेजमेंकई object बनातेहैया pictureलातेहैतोउससमयउसेपेजमेंबने Textकेसामने, पीछे यासाथमेंसेटकरनेकेलिएउस Object या Picture को select करइस Option पर Click करतेहै।
Align –जबहमअपनेपेजमेंबनेएक ही प्रकार केबहुतसे Object कोएकक्रममेंजमानाचाहतेहैतोउन object को select करइस Option परआकर Left ,Right ,Center चुनकरसेटकरसकतेहै।
Group –हमारीफाइलमेंबनेअलग –अलग object कोएकसाथजोड़नेकेलिएउन्हें Select करइस Option परआकर Group करतेहैतथाजुड़ेहुऐ Object कोअलग –अलगकरनेकेलिएइस Option परआकर Ungroup करतेहै।
Rotate–किसी object या Picture कोअलग –अलगदिशामेंघुमानेकेलिएउसे select करइस Option पर Click कर Rotation Point चुनतेहै।
References Tab – 1.Table of Contents, 2. Footnotes, 3. Citations & Bibliography, 4. Captions, 5. Index, 6. Table of Authorities
Table of contents –
इस Option परजाकरहमकिसी File का Contentतैयारकरसकतेहै।जोसामनेसेम्पलकेरूपमेंदियागयाहै।
Start Mail Merge – इसपरजाकरहम Mail Merge बनानेकाकार्यकरसकतेहै Start Mail Merge परजानेपरहमारेसामनेकुछ Option आतेहैजिनमेसेहमअपने Mail Merge केप्रकारकाचुनावकरतेहैउसकेबाद Select Recipients परजाकर Type New List पर Click करतेहैजहॉपर Titleसेटकरतेहैऔर save करतेहै।
Write & Insert Fields – जब Mail Merge बनाहोताहैतोइस Option परआकर Field Insert करतेहैइसकेबाद Highlight Merge Fields परजानेपरहमारा Matter आजाताहै।
Preview Results – सभीकोदेखनेकेलिए PerviewResults पर Click करतेहै।
Finish – Preview देखनेकेबाद Finish पर Click करनेपर Merge पूराहोजाताहै।
Review Tab –
1. Proofing,
2. Comments,
3. Tracking,
4. Changes,
5. Compare,
6. Protect
Proofing –
यदिहमेंअपनी File मेंलिखेगएTextकी Spellingतथा Grammar किगलतीयोकोचेककरसुधारनाहोतोइस Option परआकर Spelling & Grammar कोचुननाहोताहैफिरएक Menu खुलताहैजिसमेहमारेपेजमेंगलतियोंकोबतातारहताहैजिसमेसेहमसहीशब्दकाचुनावकर Change पर Click करतेहैतोवहगलतीसुधरजातीहै Proofing Option पर Research Option पर Click करहमकिसीशब्दकेबारेमेंजानकारीप्राप्तसकतेहै।
Comment –
हमेंअपनी File मेंकिसीTextमेंकोईटिप्पणीकरनाहोताहैयाउसकेबारेमेंकुछअलगसेलिखनाहोताहैतोउसTextको Salect करइस Option पर Click करनेपरहमारेसामनेएकBoxआताहैजिसमेहमअपनेTextकेCommentकोTypeकरसकतेहै।
किसी File कीसुरक्षाप्रदानकरनेकेलिएइस Option पर Click करतेहैइसपर Click परहमारेसामनेएक Menu खुलताहैजिसपरहम Allow only this type of editing in the document परProtectकरनेकेप्रकारकोचुनतेहैफिरYes, Start Enforcing Protectionपर Click करपासर्वडसेटकरकेवकरनेपरहमारी File सुरक्षितहोजातीहै।
View Tab
1. Document Views.
2. Show/Hide,
3. Zoom,
4. Window,
5. Macros
Document View –
जबहमेंअपनी File को Full Screen ,Web Layout यानेटपेजया Print Layout परसेटकरनाहोतोइस Option काप्रयोगकरतेहै।
हमेंअपनी File कारिकार्डबनानाहोताहैतोइस Option पर Click कर New Macro Record पर Click करतेहैइसपर Click करनेपरहमारेसामनेएक Menu प्राप्तहोताहैजिसपर Macro Name लिखकर Keyboard पर Click करतेहैयहाँआकरहमअपने Record का Shortcut तैयारकरसकतेहैफिर Close करनेपर Recording चालूहोजातीहैउस स्थितिमेंहमजोभीकार्यकरतेहैवह Record होतारहताहैफिर Stopकरउसकार्यकोलानेकेलिएजहॉलानाहोताहैवहाँजाकरवह Shortcut कोदबादेतेहै तोवह रिकार्ड वहाँआजाताहै।