M.S.Word Home Tab ( Paragraph, Styles & Editing Block)

Bullets     

सेलेक्ट किये गए Paragraph या Line में संकेतक चिन्ह या bullet लगाने के लिए इस Option पर क्लिक करते है I  इस पर क्लिक करने पर हमें एक Manu प्राप्त होता है जिसमे से हम संकेतक चिन्ह को चुन सकते है तथा Define New Bullet
Option
पर जाकर Symbol या Picture पर  क्लिक विभिन्न चिन्ह चुन सकते है I




Numbering – 

किये गए paragraph या line में Serial Number या
Alphabate Charecter
लगाने के लिए इस Option पर क्लिक करते है इस पर क्लिक करने पर हमें एक Manu प्राप्त होता है जिसमे से हम Number या Alfabate को चुन सकते है I

Multilevel
List –
 

किये गए paragraph या line में अलग  अलग प्रकार या लेवल से Serial Number या alphabate charecter लगाने के लिए इस Option का उपयोग करते है I



Decrease
Indent –
 

जिस प्रकार हम Keyboard में दिए गए Tab Button का प्रयोग करते है उसी प्रकार  Text को Select  कर इस Option का प्रयोग करते है I  इस
Option
के लिए Shortcut key Ctrl + M  होता है

Increase
Indent –
  

जब हम Decrease
Indent 
का प्रयोग करते है तो उस स्थिति से बाहर आने के लिए या विपरीत कार्य के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है, इस Option के लिए Shortcut key Ctrl + Shift + M  होता है I
Sort – 

यदि हमें किसी प्रकार लिस्ट को Alfa bate या Ascending क्रम में जमाना हो तो इस Option पर क्लिक करते है इस पर क्लिक करने पर हमारे सामने एक Manu आता है जिसमे हम अपने Text Coloum का चुनाव कर  रूप में ज़माना  चुनते है फिर Ok करने पर वह List जाती है

Show/Hide   

इस ऑप्शन की सहायता से हम अपने file में कि गई गलती को जाँच सकते है I इस Option के लिए Shortcut key Ctrl + *  होता है I

Align Left – 

Select किये हुए paragraph को Left Side रखने के लिए इस Option का उपयोग करते है, इस Option के लिए Shortcut key
Ctrl + L
 होता है I



Center – 

Select किये हुए paragraph को Center  में रखने के लिए इस Option का उपयोग करते है, इस Option के लिए Shortcut key Ctrl + E  होता है I



Align Right – 

Select किये हुए paragraph को Right Side रखने के लिए इस Option का उपयोग करते है, इस Option के लिए Shortcut key
Ctrl + R
 होता है I



Justify – 

Select किये हुए paragraph को Justify   या लिखे हुए Paragraph के दोनों Side को एक सीध में
रखने के लिए इस Option का प्रयोग किया जाता है, इस
Option के लिए Shortcut key Ctrl + J  होता है I

Line spacing   

जब हम किसी Paragraph में लाइनों के बीच Space को काम या ज्यादा करना होता है तो उस Paragraph को Select कर इस ऑप्शन  क्लिक करते है, इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर हमें एक लिस्ट प्राप्त होती है जिसमे से हम Text के अनुसार Spacing Point चुनते है I




Shading – 

जब हमें  किसी special Text या
Paragraph
में Shading Color लाना होता है तो उस ext या Paragraph को Select कर इस Option पर क्लिक करते है, इस Option पर क्लिक करने पर हमारे सामने कलर की लिस्ट जाती है जिसमे से हम Theme Colors चुन सकते है ऐसा करने पर Text या Paragraph  Theme या Background जाता है I





Bottom Border
 

यदि हमें किसी Text या Line के चारो ओर Border लाना चाहते है तो उस Text या Line को select कर इस Option पर क्लिक करते है इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर हमारे सामने Border का लिस्ट जाती है जिसमे से हम Border चुनते है ऐसा करने पर Select Text या Line में Border जाता है I




अगर आपने यहाँ तक पढ़ लिया है तो हमारी Video को देखने के लिए नीचे दिए गए  Link पर क्लिक करे और देखे या Direct Video Image को Click  करे –


इस Video को देखे  –




Style – 

इस ऑप्शन  क्लिक करने पर 
अलग अलग प्रकार से सेट किये हुए सेटिंग दिखाई देती है जिसमे से हम अपने उपयोग
की सेटिंग को चुन सकते है, इसमें चेंज स्टाइल ऑप्शन पर क्लिक कर  हम नयी सेटिंग बना कर रख सकते है I इस
Option के लिए Shortcut key
Ctrl + Shift + S
 होता है I


Find –

जब किसी फाइल में किसी
शब्द को ढूंढ़ना होता है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करते है इस पर  क्लिक करने पर हमारे सामने एक Manu आता है जिस पर
हम खोजे जाने वाले शब्द को लिखकर
Find  पर क्लिक करने पर वह शब्द सेलेक्ट हो जाता है, इस Option के लिए Shortcut key
Ctrl + F
 होता  है I


Replace – 

Find Option के द्वारा
खोजे गए Text में सुधार करना हो तो सुधरे हुए Text को Replace Option के खंड में लिखकर
Replace पर क्लिक करते है तो Selected 
Text सुधर जाता है, इस
Option के लिए Shortcut key Ctrl + H  होता  है I





Select – 

जब हमें एक
से अधिक Object को एक साथ Select करना होता है तो इस Option पर आकर Select Object
Option को चुनते है और एरो के द्वारा उन सभी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट कर सकते है 





अगर आपने यहाँ तक पढ़ लिया है तो हमारी Video को देखने के लिए नीचे दिए गए  Link पर क्लिक करे और देखे या Direct Video Image को Click  करे –



इस Video को देखे  –


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *