M.S.Word क्या हैं? (What is M.S. Word )
Microsoft Word एक Word Processing Program है, इस प्रोग्राम की सहयता से सामान्यतयः कार्यालयों में प्रयोग किये जाने वाले सभी प्रकार के Document तैयार किये जाते है इस प्रोग्राम की सहायता से हम अक्षर शब्द तथा Matter या Application का अच्छे व् सुन्दर ढंग से पृष्ठ सज्जा से युक्त Type करके Printer द्वारा Print प्राप्त कर सकते है I
यह एक ऐसा software जिसके द्वारा हम सभी प्रकार के Documents तैयार कर सकते है इसे Computer की Memory में सुरक्षित रख सकते है जो हमे आवश्यकता पड़ने पर प्राप्त हो सकता है तथा किसी भी File में कभी भी कुछ भी नया Matter जोड़ सकते है व् किसी भी Matter को मिटा सकते है