Microsoft PowerPoint के अंतर्गत Review & View Tab की सहायता से हमारे द्वारा किये गए Slide Page की जानकरी को जाँच करने की सुविधा मिलती है ताकि Preview देखने के बाद उसमे सुधार किया जा सके।
Review
Spelling & Grammar – इस Option के द्वारा हम अपने Slide Page में बने Matter में Spelling तथा Grammar Mistake को चेक करके उसमे सुधार कार्य भी कर सकते है। इसको चुनने पर हमें एक मेनू प्राप्त होता है जिसमे हमारे द्वारा की गई mistake को select करके उसके साथ – साथ उस Matter या Text को सुधार करने के लिए Option भी दिए होते है। जिसमे से हम सही लगने वाले Option को चुनकर change में click करके सुधार कर सकते है।
Research – इस Option द्वारा हम किसी शब्द के अर्थ तथा विलोम को भी जान सकते है इस Option पर Click करने पर हमे एक Menu प्राप्त होता है जिसमे हम अर्थ खोजे जाने वाले शब्द को लिखकर Enter करते है तो उस शब्द के सारे अर्थ हमारे सामने आ जाते है।
Language – इस Option के द्वारा हम अपने Slide Page में लिखे Text की spelling तथा Grammatical Mistake को चेक करने के बाद भी यदि Mistake Show करता है तो इस Option पर आकर इसमें दिए Language को चुनकर उसमे Support करने वाले Language लेकर उस गलती को हटाने का कार्य करते है।
Comments – इस Option का प्रयोग हमारे द्वारा बनाये गए Matter में Comment करने के लिए किया जाता है। जिस Matter में हमें Comment देना है उस Matter को Select करके Comment Option पर Click करते ही एक Box आता है, उसमे हम अपनी Comment Type कर सकते है। साथ ही हम इसमें लिखे हुए Comment को Edit व Delete कर सकते है तथा अगर हमने बार बार Comment दिया है तो उसे Preview और Next करके भी देख सकते है।
Show Markup – इस कमांड का प्रयोग हम अपनी स्लाईड में लिखे कमेंट को Show करने के लिए करते है। या Show कर रहे Comment को Hide के लिए करते है।
Protect – इस Option की सहायता से हम अपनी File को सुरक्षित कर सकते है।
view
Normal – इस कमांड का उपयोग हम किसी स्लाईड को सामान्य अवस्था में लाकर देखने के लिए करते है।
Slide Sorter – इस कमांड का उपयोग हम किसी स्लाईड के अनेक रूपों को एक साथ क्रमानुसार देखने के लिए करते है।
Notes Page – इस कमांड का उपयोग हम किसी स्लाईड के साथ नीचे में नोट्स लिखने के लिए करते है।
Slide Show – किसी स्लाईड को Run करते हुए बड़े Size में देखना के लिए उपयोग में लाया जाता है।
Slide Master – इस कमांड के द्वारा हम अपनी File में बनी सभी Slides की जानकारी को एक साथ एक मास्टर स्लाईड के रूप में लोड करके रख सकते है।
Handout Master –
Notes Master – इस कमांड के द्वारा हम अपनी File में बनी सभी Slides की जानकारी को एक साथ नीचे में नोट्स मास्टर लिखने के लिए करते है।
Ruler – इस Option का प्रयोग हमअपने स्लाईड में Ruler लेन तथा हटाने के लिए करते है। Ruler के द्वारा हम स्लाईड की मार्जिन सेट कर सकते है।
Gridlines – इस Option का प्रयोग हम अपने स्लाईड को लाइन के द्वारा सेट करने के लिये करते है।
Zoom – इस Option का प्रयोग हम अपने पेज को तथा उसमे लिखे मेटर को अपने अनुसार बड़ा करके देख सकते है।
Fit to Window – इस Option का प्रयोग हम अपने Slide page को वास्तविक आकार में लाने के लिए करते है।
Color, Grayscale & Pure Black and white – इस कमांड का उपयोग हम अपनी स्लाईड में कलर को लाने तथा हटाने के लिए करते है।
New Window – इस Option के द्वारा हम अपने उपयोग किये जा रहे Window का Duplicate बना सकते है तथा दोनो ही Window पर एक साथ कार्य भी कर सकते है।
Cascade & Arrange All – इस ऑप्शन पर Click करके हम Current में खुले सभी Window को एक साथ क्रम में जमा सकते है।
Move split – इस Option की सहायता से हम अपने खुले हुए Windows को दो भागो में बाटने का कार्य करते है।
Switch Windows – इस Option की सहायता से हम Powerpoint की अन्य खुली हुई दूसरे Window File पर जा सकते है