M.S.Office क्या हैं? (What is M.S.Office )

Microsoft Office – 

M.S.Office एक  Official Application Software है। इसमें ऐसा Application Software का संग्रह है, जो ऑफिस से सम्बन्धित सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है I इस सॉफ्टवेयर को Microsoft कंपनी ने Develop (विकसित) किया है I 
जिसका मालिक Bill Gates है I Bill Gates के बारे में कौन नहीं जानता आप सभी उससे परिचित ही होंगे क्योकि वे दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति भी है, जिसने M.S.Dos  जैसे प्रोग्राम को भी बनाया है I


M.S.Office का पूरा नाम Microsoft Office है I इस Microsoft Office के अंतर्गत पाए जाने वाले वाले Application Software  निम्न प्रकार है  जिसके बारे में  हम आगे एक -एक करके जानेंगे –

Application Software

M.S.Word
M.S.Excel
M.S.PowerPoint
M.S.Access
M.S.Groove
M.S.InfoPath
M.S.OneNote
M.S.Outlook
M.S.Publisher

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *