4. Cursor Control Key : – ये 8 Key होती है। Cursor को ऊपर – नीचे या दाए – बायें ले जाने लिए (एरो) Key होता है। तथा Page up, Page down, Home, End, ये चार और अन्य Key होते है ये क्रमशः Cursor को पृष्ट के ऊपर तथा पृष्ट को नीचे Line या Document के शुरू तथा अंत में ले जाने के लिए प्रयोग में लाये जाते है।
5. Text Editing Keys : – ये 3 Key होती है। Delete Key या Back Space गलत Type किये गए अक्षरों को मिटाने के काम आता है। Insert Key का प्रयोग Word Processing Software में किसी शब्द या Line का Insert कार्य के लिए किया जाता है।
6. Numerical Key : – यह Key, Key Board के दायी ओर स्थित होती है। इनमे से कुछ Key का कार्य दोहरा होता है जब Num Lock Key दबी होती है। तो ये अंक ही Type करते है। और यदि Num Lock Key नहीं दबी है। तो यह Cursor Control Key तथा Text Editing का कार्य करती है। जब Num Lock Key दबी होती है। तो Key के ऊपर दायी ओर स्थित तीन लाइटों में से पहली लाइट जल जाती है।
7. Caps Lock Key : – जब अक्षर Capital Letter में Type करना होता है तो Caps Lock Key को दबाकर अक्षर Type किया जाता है। जब Caps Lock Key दबी होती है, तो Key Board के ऊपर स्थित तीन लाइटों में से दूसरी लाइट जल जाती है। जब हमें सामान्य Small Letter Type करना होता है। तो इस Key को दोबारा Press करते है इससे जल रहीं लाईट बंद हो जाती है। तथा अक्षर Small Letter में प्राप्त होना आरम्भ हो जाता है।
8. Shift Key : – Key Board की प्रत्येक Key पर ऊपर व नीचे की ओर में संकेत लिखे होते है यदि हमें ऊपर लिखे अक्षरों को प्राप्त करना है तो Shift Key दबाकर Type करते है। यदि Caps Lock Key On है और Shift Key दबाकर अक्षर Type करते है। तो अक्षर हमें Small Latter में प्राप्त होता है।
9. Ctrl Key And Alt Key : – इस Key का प्रयोग कुछ विशेष कार्यो के लिए किया जाता है। इस Key के प्रयोग से हम Computer को Short रूप में Command दे सकते है। इसका प्रयोग लगभग सभी Software में किया जाता है। तथा अलग – अलग Software में इसका अलग – अलग काम हो सकता है।
10. Esc Key : – इस Key के प्रयोग से हमारे द्वारा दिये गये Command या निर्देश निरस्त हो जाता है। Accounting Software तथा Game में किसी स्थान से बाहर निकलने के लिये भी इसका प्रयोग किया जाता है।
11. Tab Key : – इस Key को दबाने से Cursor पहले से निर्धारित बिन्दु पर पहुँच जाता है। सामान्यतः Computer पहले से निर्धारित बिंदु आधा इंच का होता है। Word Processing Software में इसका प्रयोग विकल्प परिवर्तन के लिये भी किया जाता है।
12. Pause Break Key : – इस Key का प्रयोग Computer को दिये गये निर्देश से प्राप्त परिणाम को रोकने के लिए किया जाता है। जब हम अगला परिणाम लेने के लिए तैयार हो। जो किसी भी अन्य Key को Press करने से Pause Break हट जाता है।
13. Print Screen Key : – इस Key को Press करने से Computer के Monitor Screen पर दिखाई दे रहे जानकारी का Screen Sort ले सकते है और उसे Paint Application या किसी अन्य Application Software पर उसे Paste कर सकते है। जिससे Screen पर दिख रहे जानकारी का एक Image या Picture उस Application पर दिखाई देता है।
14. Space Key : – यह Key, Key Board की सबसे बड़ी Key होती है। इसका प्रयोग दो शब्दों के बीच में Space देने के लिये किया जाता है।
15. Scroll Lock Key :– इस Key का प्रयोग किसी भी प्रांतीय भाषा के Software को चलाने के लिये किया जाता है। जब हमें किसी प्रांतीय भाषा में Type करना हो, तो उसके Software को खोलकर इस Key को Press करने से हम Computer में उस प्रांतीय भाषा में Type कर सकते है। इस Key को Press करने से Key Board के ऊपर स्थित तीन लाइटों में से तीसरी लाईट जल जाती है।
16. Windows Key :- इस Key के प्रयोग से चाहे हम किसी भी Software में काम कर रहे हो, Start Manu Open हो जाता है। जहाँ से हम नये Program पर कार्य कर सकते है।