कंप्यूटर का परिचय
( Introduction of Computer)
आज का युग Computer का युग है, आज के इस दौर में Computer हर व्यक्ति की जरुरत बनता जा रहा है घर, दफ्तर, या फिर स्कूल – कॉलेज आज हर जगह Computer मौजूद है, कंप्यूटर के बिना व्यक्ति को अपना जीवन मुश्किल लगने लगा है I
रोजमर्रा के कई काम ऐसे है, जिनके लिए हम कंप्यूटर का उपयोग करते है या फिर हम कंप्यूटर की सहायता से सूचनाओं का आदान – प्रदान करते है I लोग अब पूर्ण रूप से कंप्यूटर पर निर्भर हो चुके है I कंप्यूटर का व्यावसायिक उपयोग दिन – प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है, जिसमे सबसे ज्यादा कंप्यूटर का उपयोग एकाउंटिंग कार्य, डाटा एंट्री कार्य,ऑनलाइन सबंधी कार्य के लिएकिया जाता है I
आज का समय ऐसा है की दुनिया में कंप्यूटर टेक्नोलॉजी ने अपना एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया हैं हमारे चारो तरफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की दुनिया फैली हुई हैं कंप्यूटर अब एक ऐसा डिवाइस बन गया हैं जिसके बिना हम अपने जीवन के सारे कार्य कंप्यूटर से ही करते है कई बार ऐसा भी होता है की लोग अपने दफ्तर न जाकर सारे काम घर पर ही निपटा लेते है I आज हम लोग सुबह से ले कर शाम तक, शाम से लेकर रात तक कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से घिरे हुए हैं और इनका प्रतिदिन उपयोग करते हैं चाहे वह कंप्यूटर हो या लैपटॉप, मोबाइल हो या टेबलेट I
अगर आपने यहाँ तक पढ़ लिया है तो हमारी Video को देखने के लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करे और देखे या Direct Video Image को Click करे –
इस Video को देखे –