Company Information (कंपनी की जानकारी)
Company info –
Company info –
- Select Company S
- Login as Remote User L
- Create Company C
- Backup B
- Restore R
- Quit Q
- Select Company – पहले से बनी हुई कंपनी को खोलने के लिए Select Company Option का उपयोग करते है I इसके लिए Shortcut Key S का उपयोग करते है I
- Login as Remote User – Tally ERP9 में टैली कोर्पोरेशन द्वारा लांच की गई इस सुविधा का उपयोग हम दूरस्थ Login के माध्यम से कर सकते है। अतः इस Option की सहायता से Out of Place Tally के डाटा को एक User बनाकर किसी भी जगह से देख सकते है तथा उस पर कार्य कर सकते है। इसके लिए जरुरी है की जिस सिस्टम से उस डाटा को Access किया जा रहा है वह चालू होना चाहिए साथ ही दोनों सिस्टम में Internet भी होना चाहिए। इसके लिए Shortcut Key L का उपयोग करते है I
-
Create Company – नया कंपनी बनाने के लिए Create Company Option का उपयोग करते है I इसके लिए Shortcut Key C का उपयोग करते है I
- Backup – हमारे द्वारा किये गए Accounting कार्य जिसका हम लेनदेन करते है उस Data को किसी अन्य जगह सुरक्षित रखने के लिए Backup Option का उपयोग करते है I ताकि बाद में जब कभी हमारे Data में कोई Error आये या गलती से Delete हो जाये तो उसको Restore किया जा सके I इसके लिए Shortcut Key B का उपयोग करते है I
- Restore – Backup लिए हुए Data को वापस लाने के लिए Restore Option का उपयोग किया जाता है I इसके लिए Shortcut Key R का उपयोग करते है I
- Quit – Tally Screen से बहार निकलने के लिया इस Quit Option का उपयोग किया जाता है I इसके लिए Shortcut Key Q का उपयोग करते है I
अगर आपने यहाँ तक पढ़ लिया है तो हमारी Video को देखने के लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करे और देखे या Direct Video Image को Click करे –
इस Video को देखे –