Spoken English
आज के वर्तमान युग में हमारी मातृ भाषा हिंदी व क्षेत्रिय भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना भी बहुत जरुरी है, ताकि अगर हम एक राज्य से दूसरी राज्य या फिर एक देश से दूसरे देश में जाये तो हमारी भाषा को अगर कोई नहीं समझ पा रहा है तो कम से कम हम अंग्रेजी भाषा में बात करके काम ले सकते है, अगर हम आज से थोड़ी-थोड़ी अंग्रेजी सीखने का प्रयास करेंगे के तो एक समय तक हमें अंग्रेजी का बहुत अच्छा ज्ञान हो जायेगा और हम अंग्रेजी में बात भी कर पाएंगे, हर कोई यह सोचता है की हम Spoken English सीखे जिस तरह हम Hindi या अन्य किसी भाषा में बात करते है उसी तरह हम अंग्रेजी भाषा में भी बात कर सकते है इसके लिए हमें सबसे पहले अंग्रेजी के कुछ व्याकरण (Grammer) जानने होंगे।
आज के वर्तमान युग में हमारी मातृ भाषा हिंदी व क्षेत्रिय भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना भी बहुत जरुरी है, ताकि अगर हम एक राज्य से दूसरी राज्य या फिर एक देश से दूसरे देश में जाये तो हमारी भाषा को अगर कोई नहीं समझ पा रहा है तो कम से कम हम अंग्रेजी भाषा में बात करके काम ले सकते है, अगर हम आज से थोड़ी-थोड़ी अंग्रेजी सीखने का प्रयास करेंगे के तो एक समय तक हमें अंग्रेजी का बहुत अच्छा ज्ञान हो जायेगा और हम अंग्रेजी में बात भी कर पाएंगे, हर कोई यह सोचता है की हम Spoken English सीखे जिस तरह हम Hindi या अन्य किसी भाषा में बात करते है उसी तरह हम अंग्रेजी भाषा में भी बात कर सकते है इसके लिए हमें सबसे पहले अंग्रेजी के कुछ व्याकरण (Grammer) जानने होंगे।
अंग्रेजी और इसका ग्रामर सिखने के पहले हमें सबसे पहले Subject (कर्ता) Verb (क्रिया) Helping Verb (सहायक क्रिया) और Object (कार्य) का ज्ञान होना चाहिए।
Subject (कर्ता) जो कार्य करने वाला होता है उसे Subject (कर्ता) कहते है।
I – मैं,
You – तुम,
He – वह (पुरुष),
She – वह (स्त्री),
We – हम,
They – वे,
Name – नाम
(1) मैं आम खा रहा हूँ I I
am eating mango.
am eating mango.
(2) वह रायपुर जायेगा I He will go to Raipur
(3) रवि चाय पिता है I Ravi takes tea.
(4) गोपाल अंग्रेजी सिखाएंगे I Gopal
will teach English
will teach English
(5) तुम गाना गा रहे हो I You
are singing songs.
are singing songs.
(6) हम क्रिकेट खेलेंगे I We
shall play Cricket.
shall play Cricket.
(7) सरिता खाना पकाती है I Sarita cooks
food.
food.
(8) वे फल बेचते है I They sell
fruits.
fruits.
(9) वह तेज दौड़ती है I She runs Fast.
(10) मोहन फूल तोड़ेगा I Mohan will pluck flowers.
यहाँ
__ Underline words कर्ता Subject है, अतः जो कार्य करने वाले होते है I
Verb (क्रिया) जो कार्य किया जाता है उसे Verb (क्रिया) कहा जाता हैI
__ Underline words कर्ता Subject है, अतः जो कार्य करने वाले होते है I
Verb (क्रिया) जो कार्य किया जाता है उसे Verb (क्रिया) कहा जाता हैI
go
= जाना,
= जाना,
come
= आना,
= आना,
Eat
= खाना,
= खाना,
Write
= लिखना,
= लिखना,
Read
= पढ़ना,
= पढ़ना,
Teach
= पढ़ाना
= पढ़ाना
(1) Ravi
goes to tution. रवि ट्यूशन जाता है।
goes to tution. रवि ट्यूशन जाता है।
(2) Anshi
wrote an essay. अंशी निबंध लिखी।
wrote an essay. अंशी निबंध लिखी।
(3) Kaushal reads in class 10th. कौशल दसवीं में पढ़ता है।
(4) Manju bought pen. मंजू पेन खरीदी ।
(5) Nilima comes late. नीलिमा दर्रा से आती है।
(6) Ashish jumped into river. आशीष नदी में कूदा ।
(7) Om eats mango pickle. ओम आम का आचार खाता है।
(8) Sonu sold his bike. सोनू अपना बाइक बेच दिया।
(9) Gopal
sir teaches us English.गोपाल सर हमें अंग्रेजी पढ़ाते है।
sir teaches us English.गोपाल सर हमें अंग्रेजी पढ़ाते है।
(10)
Jagdish takes milk daily.जगदीश रोज दूध पिता है।
Jagdish takes milk daily.जगदीश रोज दूध पिता है।
यहाँ ___
Underline words क्रिया
Verb है, अतः जो कार्य हो रहा है I
Underline words क्रिया
Verb है, अतः जो कार्य हो रहा है I
जैसे- Go = जाना, Wrote = लिखा आदि
Object
(कर्म) – जो क्रिया
प्रधान होता
है। जो
verb के बाद आता
है। उसे
Object (कर्म) कहा जाता
है।
(कर्म) – जो क्रिया
प्रधान होता
है। जो
verb के बाद आता
है। उसे
Object (कर्म) कहा जाता
है।
(1) मैं पत्र
लिख रहा
हूँ। I am
writing a letter. यहाँ पर क्या
लिखा जा
रहा है
– पत्र
लिख रहा
हूँ। I am
writing a letter. यहाँ पर क्या
लिखा जा
रहा है
– पत्र
(2) वह रायपुर
जायेगा He
will go to Raipur. वह कहा जायेगा–
रायपुर
जायेगा He
will go to Raipur. वह कहा जायेगा–
रायपुर
(3) हम भगवान
की है।
We worship the god. किसकी पूजा करते
है – भगवान
की है।
We worship the god. किसकी पूजा करते
है – भगवान
(4) तुम चाय
पी चुके
हो You have tekan tea. क्या पि
रहे है
– चाय
पी चुके
हो You have tekan tea. क्या पि
रहे है
– चाय
(5) वह KBC देखती
है She sees KBC. क्या देखती
है – KBC
है She sees KBC. क्या देखती
है – KBC
(6) अर्चना पुस्तक
लिखती है
– Archana write book क्या लिखती है
– पुस्तक
लिखती है
– Archana write book क्या लिखती है
– पुस्तक
(7) वह कैरम
खेलता है
– He playes carrom क्या खेलता है
– कैरम
खेलता है
– He playes carrom क्या खेलता है
– कैरम
(8) हम पटाखे
फोड़ते है
– We blast crackers क्या फोड़ते है
– पटाखे
फोड़ते है
– We blast crackers क्या फोड़ते है
– पटाखे
(9) वह मेरे
घर आता
है – He Comes to my house कहा आता
है – मेरे
घर
घर आता
है – He Comes to my house कहा आता
है – मेरे
घर
(10) वह दीवाल
पेण्ट किया
– He painted the wall क्या पेण्ट किया
– दीवाल
पेण्ट किया
– He painted the wall क्या पेण्ट किया
– दीवाल
यहाँ
___Underline words क्रिया Object
है, जो क्रिया प्रधान है और verb के बाद आता है।
___Underline words क्रिया Object
है, जो क्रिया प्रधान है और verb के बाद आता है।
Helping verb – सहायक क्रियाएँ अनेक होती है। जो
Sentence के ऊपर निर्भर करती है।
Sentence के ऊपर निर्भर करती है।
Is / Are / Am Should
/ Must / Ought to
/ Must / Ought to
Was / Were Has
/ Have / Had
/ Have / Had
Shall / Will Could
/ Might
/ Might
Can / May Do
/ Did / Does
/ Did / Does
हमें अक्सर Do /
Did / Does का प्रयोग करना नहीं आता जब Verb क्रिया First
Farm में हो तो Do,
second farm में हो तो Did और verb में s es है तो Does का प्रयोग करते है।
Did / Does का प्रयोग करना नहीं आता जब Verb क्रिया First
Farm में हो तो Do,
second farm में हो तो Did और verb में s es है तो Does का प्रयोग करते है।
जैसे –
go went goes
Do Did Does
Do / Did / Does के बाद Verb हमेशा first
farm में आता है। हमें ज्ञात होना चाहिए की s या es का प्रयोग कहाँ पर करना चाहिए।
farm में आता है। हमें ज्ञात होना चाहिए की s या es का प्रयोग कहाँ पर करना चाहिए।
जब क्रिया के आखिरी में o, s,
x, sh, या ch हो तो वहाँ es लगाना है।
x, sh, या ch हो तो वहाँ es लगाना है।
जैसे –
go – goes
Pass
– Passes
– Passes
Tax – Taxes
wash – washes
watch – watches
Teach – Teaches
क्रिया के आखिर में यदि y हो और y के पहले स्वर हो जैसे a, e,
i, o, u तब सिर्फ s लगाना है।
i, o, u तब सिर्फ s लगाना है।
Play – Plays
Obey – Obeys
Buy – Buys
क्रिया के आखिर में यदि y हो और y के पहले व्यंजन हो A से Z तक a, e,
i, o, u को छोड़कर तो वहाँ y को हटाकर ies लगाना है।
i, o, u को छोड़कर तो वहाँ y को हटाकर ies लगाना है।
Try – Tries
Study – Studies
Carry – Carries
कुछ सामान्य
बातें –
बातें –
This यह – यह
पेन है
This is a pen.
पेन है
This is a pen.
These ये – ये
पेन है
These are pens.
पेन है
These are pens.
That वह – वह
टेबल है That is table
टेबल है That is table
Those वे – वे
टेबल है
Those ate Tables
टेबल है
Those ate Tables
This यह
(एक वचन)
(एक वचन)
These ये
(बहुवचन)
(बहुवचन)
That वह
(एक वचन)
(एक वचन)
Those वे
(बहुवचन)
(बहुवचन)
जो
चीज पास
में है
उसके लिए
this और जो चीज दूर
में इसके
लिए That का
प्रयोग करते
है।
चीज पास
में है
उसके लिए
this और जो चीज दूर
में इसके
लिए That का
प्रयोग करते
है।
It’s का मतलब
इसका होता
है जैसे
–
इसका होता
है जैसे
–
1. It’s
Price is 100 Rs. इसका मूल्य 100 रु.
है I
Price is 100 Rs. इसका मूल्य 100 रु.
है I
2. It’s
Company is Reynold. इसकी कंपनी रेनोल्ड
है I
Company is Reynold. इसकी कंपनी रेनोल्ड
है I
कुछ विशेष
बातें –
बातें –
I मैं
My मेरा Mine मेरा
My मेरा Mine मेरा
You तुम
Your तुम्हारा Yours तुम्हारा
Your तुम्हारा Yours तुम्हारा
He वह
His उसका His उसका
His उसका His उसका
She वह
Her उसका Hers उसका
Her उसका Hers उसका
We हम
Our हमारा Ours हमारा
Our हमारा Ours हमारा
They वे
Their उनका Theirs उनका
Their उनका Theirs उनका
(1) यह मेरा
पेन है।
This is my pen.
पेन है।
This is my pen.
(2) यह पेन
मेरा है।
This pen is mine.
मेरा है।
This pen is mine.
(3) वह तुम्हारी
कॉपी है।
That is your copy.
कॉपी है।
That is your copy.
(4) वह कॉपी
तुम्हारी है।
That copy is yours.
तुम्हारी है।
That copy is yours.
(5) यह उसकी
फ्राक है। This is her frock.
फ्राक है। This is her frock.
(6) यह फ्राक
उसकी है। This frock is hers.
उसकी है। This frock is hers.
अतः
हमने देखा
की यह
शब्द में
This और वह शब्द
That का प्रयोग होता
है और
कैसे My – Mine, Your – Yours आदि का
प्रयोग करना
है।
हमने देखा
की यह
शब्द में
This और वह शब्द
That का प्रयोग होता
है और
कैसे My – Mine, Your – Yours आदि का
प्रयोग करना
है।
Self
Form
–
I – My self
Your – Yourself
He – Himself
She – Herself
We – ourselves
They – themselves
Form
–
I – My self
Your – Yourself
He – Himself
She – Herself
We – ourselves
They – themselves
बहुत सारे
Them selves.
Them selves.
हम
ध्यान देंगे
की I मैं,
You तुम, He वह, She वह,
ये चारो
एकवचन है
तो वहाँ
self लगा है जबकि
We हम, They वे, ये
दोनों बहुवचन
है तो
वहाँ Selves लगा
है अब
इनका उपयोग
देखते है।
ध्यान देंगे
की I मैं,
You तुम, He वह, She वह,
ये चारो
एकवचन है
तो वहाँ
self लगा है जबकि
We हम, They वे, ये
दोनों बहुवचन
है तो
वहाँ Selves लगा
है अब
इनका उपयोग
देखते है।
(2)वह खुद
मुझे बुलाएगा। He will call me himself.
मुझे बुलाएगा। He will call me himself.
(3)कविता खुद
खाना पका
रही है। Kavita is cooking food herself.
खाना पका
रही है। Kavita is cooking food herself.
अतः हम
का उपयोग
करना जान
गए।
का उपयोग
करना जान
गए।