Name of a person or a thing or a place is noun किसी व्यक्ति या वस्तु या स्थान का नाम संज्ञा है।
Kinds of Noun संज्ञा के प्रकार
(1) Common Noun – जातिवाचक संज्ञा
(2) Proper Noun – व्यक्तिवाचक संज्ञा
(3) Collective Noun – समूहवाचक संज्ञा
(4) Material Noun – पदार्थवाचक संज्ञा
1. Common Noun (जातिवाचक संज्ञा) –
जो एक ही प्रकार के व्यक्ति वास्तु या स्थान को दिया जाता है। अनेक को नहीं उसे जातिवाचक संज्ञा कहते है।
जो एक ही प्रकार के व्यक्ति वास्तु या स्थान को दिया जाता है। अनेक को नहीं उसे जातिवाचक संज्ञा कहते है।
Exa. – Boy लड़का, Girl लड़की, Teacher शिक्षक etc आदि।
2. Proper Noun (व्यक्ति वाचक संज्ञा) –
किसी विशेष स्थान, व्यक्ति या वस्तु के नाम को व्यक्ति वाचक संज्ञा कहते है।
किसी विशेष स्थान, व्यक्ति या वस्तु के नाम को व्यक्ति वाचक संज्ञा कहते है।
Exa. – Durg, Dhamtari, The ganga, Krishna, The Redfort लालकिला etc.
3. Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा) –
अनेक व्यक्तियों, स्थान, वस्तुओं आदि को एक मानकर दिया गया नाम समूहवाचक संज्ञा है।
अनेक व्यक्तियों, स्थान, वस्तुओं आदि को एक मानकर दिया गया नाम समूहवाचक संज्ञा है।
Exa. – Society समाज, People लोग, Crowd भीड़ etc इत्यादि।
4. Material Noun (पदार्थवाचक संज्ञा)–
पदार्थो के नाम पदार्थवाचक संज्ञा होते है।
पदार्थो के नाम पदार्थवाचक संज्ञा होते है।
Exa. – Platinum, Zink, Silver etc.
5. Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)- किसी क्रिया गुण या अपनी feeling को व्यक्त करने वाले भाव शब्द भाववाचक संज्ञा कहलाते है।
Exa. – Love प्यार, Hate नफरत, Kindness दयालु etc. इत्यादि।
Pronoun सर्वनाम
A Pronoun is a word used in place of a Noun किसी संज्ञा के बदले में प्रयुक्त होने वाला शब्द सर्वनाम कहलाता है।
Kinds of Pronoun सर्वनाम के प्रकार –
1Personal Pronoun –
वे शब्द जो मनुष्यो के नाम के स्थान पर प्रयोग किये जाते व्यक्ति सूचक सर्वनाम कहलाते है।
वे शब्द जो मनुष्यो के नाम के स्थान पर प्रयोग किये जाते व्यक्ति सूचक सर्वनाम कहलाते है।
Exa. – लड़का होने पर He,
लड़की होने पर She,
बहुत सरे होने पर We, और
They निर्जीव चीज होने पर,
It और This etc इत्यादि।
2Reflexive Pronoun (निजवाचक सर्वनाम)–
वह शब्द जो यह बतलाते है की कार्य किसके द्वारा किया गया निज वाचक सर्वनाम कहलाता है।
वह शब्द जो यह बतलाते है की कार्य किसके द्वारा किया गया निज वाचक सर्वनाम कहलाता है।
Exa. –
मैंने खुद काम किया – I did myself.
I – myself (मैं स्वयं),
You – Yourself (तुम स्वयं)
He – Himself (वह स्वयं),
She – Herself (वह स्वयं),
We – Ourself (हम स्वयं)
They – Themselves (वे स्वयं) ।
I मैं,
You तुम,
He वह,
She वह,
ये सभी एकवचन है अतः वहां Self लगा है। बल्कि We हम, They वे, ये सभी बहुवचन है अतः selves लगा है।
3. Demonstrative Pronoun (संकेतवाचक सर्वनाम) –
वे शब्द जो विषय वस्तु को निर्देशित करते है संकेतवाचक सर्वनाम कहलाते है।
वे शब्द जो विषय वस्तु को निर्देशित करते है संकेतवाचक सर्वनाम कहलाते है।
Exa. –
This यह (एकवचन),
That वह (एकवचन),
These ये (बहुवचन),
Those वे (बहुवचन) ।
4. Interrogative Pronoun (प्रश्नवाचक सर्वनाम) –
वे शब्द जो किसी वाक्य में प्रश्न बनाने के लिए प्रयोग की जाती है प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाता है।
वे शब्द जो किसी वाक्य में प्रश्न बनाने के लिए प्रयोग की जाती है प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाता है।
Exa. –
Who कौन,
What क्या,
When कब,
Where कहाँ,
Why क्यों,
How कैसे etc इत्यादि।
5. Relative Pronoun (सम्बन्धवाचक सर्वनाम) –
वे सर्वनाम जो एक उपवाक्य को दूसरे उपवाक्य से जोड़ते है सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहलाते है।
वे सर्वनाम जो एक उपवाक्य को दूसरे उपवाक्य से जोड़ते है सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहलाते है।
Exa. –
Who जो सजीव,
Which जो निर्जीव,
That जो (तुच्छ प्राणी),
Whose जिसका, Whom जिसको इत्यादि।
Who जो सजीव,
Which जो निर्जीव,
That जो (तुच्छ प्राणी),
Whose जिसका, Whom जिसको इत्यादि।
1. Rohan is my brother who is a teacher.
रोहन मेरा भाई है जो एक शिक्षक है।
2. I have a Que. which is very easy.
मेरे पास एक प्रश्न है जो बहुत सरल है।
3. There is a dog that is barking.
वहां एक कुत्ता है जो भौंक रहा है।
4. Rohan is a student whose father is a farmer.
रोहन एक छात्र है जिसके पिताजी एक किसान है।
5. A stranger has come whom I dont know.
एक अंजान आया है जिसको मैं नहीं जनता।
6. Distributive Pronoun (विवरणात्मक सर्वनाम )
वह शब्द किसी एक ही समय में एक व्यक्ति या वस्तुओ के सम्बन्ध में बताया हो, विवरणात्मक सर्वनाम कहलाता है।
वह शब्द किसी एक ही समय में एक व्यक्ति या वस्तुओ के सम्बन्ध में बताया हो, विवरणात्मक सर्वनाम कहलाता है।
Exa. – Each प्रत्येक, Neither न तो Either दोनों etc. आदि।