M.S,Word Insert Tab (Pages, Tables, Illustrations, Links, Header & Footer, Text, Symbol Block)

Insert Tab – 



Cover Page, Blank Page, Page Break,Table, Picture, Clip Art, Shapes, SmartArt, Chart,
Hyperlink, Bookmark, Cross-reference, Header, Footer, Page Number, Text Box,
Quick parts, WordArt, Drop cap, Signature Line, Date & Time, Object, Equation,
Symbol


Cover Page – 

इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर हमारे सामने एक लिस्ट खुलती है जिसमे हम कंपनी में बनाये जाने वाले अलग  अलग प्रकार के सेट किये हुए पेज को लाने के बाद यदि हम हटाना चाहे तो उसी ऑप्शन में निचे की तरफ
remove  current cover page option
को चुनकर हटा सकते है I






Blank Page – 
जब हम कोई फाइल बना रहे होते है तो उस समय हमारे द्वारा बनाये जा रहे पेज को बीच में छोड़कर नये पेज में जाना होता है तो उस समय इस
option
का प्रयोग करते है I 



Page Break – 
बनाये जा रहे पेज को बिच में रोक कर नये पेज से शुरुआत  करने के लिए इस
option
का प्रयोग करते  है I  

अथवा 
जब हम हमारे पेज में कोई Paragraph लिखे होते है और लिखे हुये Paragraph को दो भागो में  करना होता है तो इस ऑप्शन का उपयोग करते है। इसके  लिए हम उस  Paragraph में  जिस जगह पर Cursor को रखते है उसके पहले लिखा हुआ sentence उसी  पेज में और Cursor के बाद का Sentence दूसरे पेज में आ जाता है। इस Option  का Use करने से वह Paragraph अलग – अलग पेज में दिखाई देता है 

अगर आपने यहाँ तक पढ़ लिया है तो हमारी Video को देखने के लिए नीचे दिए गए  Link पर क्लिक करे और देखे या Direct Video Image को Click  करे –


इस Video को देखे  –





Table – 
यदि हमें अपने पेज में टेबल बनाना हो तो इस
option
पर click करते है इस पर क्लिक करने पर हमारे सामने एक लिस्ट प्राप्त होती है उस
list
में Box  को Select  कर टेबल बना सकते है परन्तु 10 कॉलम तथा 8 रो से अधिक बड़ी टेबल नहीं बना सकते इसके लिए नीचे
Insert Table Option
पर जाते है वहा जाने पर हमारे सामने एक Menu
खुलता है जिसमे हम कॉलम तथा रो की संख्या डालकर अपने उपयोग अनुसा टेबल बना सकते है
Draw Table
द्वारा टेबल ड्रॉ कर सकते है
Excel Spreadsheet 
 द्वारा  Ms Excel को अपनी फाइल से जोड़कर उसमे शीट बनाकर पेज पर ला सकते है
Quick table
 द्वारा  पहले से सेट की हुई टेबल फार्मेट को चुनकर ला सकते है I 







अगर आपने यहाँ तक पढ़ लिया है तो हमारी Video को देखने के लिए नीचे दिए गए  Link पर क्लिक करे और देखे या Direct Video Image को Click  करे –


इस Video को देखे  –




Picture – 
इस ऑप्शन पर Click
करने पर हमारे सामने एक Menu
आता है जिस पर हम अपने Computer
की किसी Drive पर Load चित्र चुनकर अपनी फाइल में ला सकते है I 





Clip Art –
इस Option पर
click
करने पर हमारे सामने एक
menu
आता है जिसमे
Search For
पर किसी क्लिपार्ट का नाम लिखकर Go पर
Click
करने पर उस प्रकार  का चित्र दिखाई देने लगता है,  उन क्लिपार्ट को पकड़कर पेज पर ला सकते है I




Shapes – 
जब हमें अपने पेज में कोई डिजाइन, चित्र या टेस्ट बॉक्स बनाना हो तो इस
option
पर जाकर चुनकर बना सकते है I




SmartArt – 
इस  Option पर Click 
करने पर हमारे सामने अलग
 
अलग प्रकार के
Organization Chart
की लिस्ट खुलती है जिसमे से हम अपने कार्य या
project
के अनुसार
Chart
चुन सकते है I 





Chart –
इस Option पर
Click
करने पर हमारे सामने एक ग्राफ बनाने के लिए
Chart
पेज खुलता है अपने ग्राफ में दर्शाये जाने वाले
X 
तथा Y
Axics
को  
लिख सकते है और उसके अनुसा ग्राफ  सेटिंग भी कर सकते है I 



Hyperlink – 
जब 
कभी 
कार्य करते  समय किसी अन्य फाइल की आवश्यकता होती है और यह कार्य बारबार किया जाता है  तो ऐसी स्थिति  में इस
option
पर आकर उस फाइल को लिंक कर देते है इस पर
Click 
करने पर हमारे सामने एक
Menu
आता है जिस पर हम उस फाइल के नाम पर
Click
करते है और Ok करते है। तो वह फाइल अपनी फाइल से जुड़ जाती है जब उस फ़ाइल की आवश्यकता होती है तो उस नाम पर
Ctrl + click Button दबाने 
पर वह फाइल खुल जाती है I 





Bookmark –
जिस प्रकार कोई पुस्तक या समाचार पत्र  पढ़ते समय कुछ मुख्य Text मिल जाते है तो हम उस स्थान पर चिन्ह लगा देते है उसी प्रकार से अपनी फाइल में मुख्य स्थान पर चिन्ह लगाने के लिए इस
option
का प्रयोग करते है। जहा पर हमें मार्क लगाना होता है उस  स्थान पर
Click
कर इस
option
पर Click करते है इस पर क्लिक करने पर हमारे सामने एक
Manu
प्राप्त होता है जिस 
पर Mark का नाम लिखकर Add
करने पर वह स्थान उस नाम में सेव हो जाता है बाद में हम जहा भी हो
Bookmark option
पर जाकर उस नाम में
Click
कर Ok करते है तो हमारा Cursor उस स्थान पर जाता है जहॉ हमने Mark किया था I 



Cross-Reference – 
इस
option 
 का प्रयोग हम अपनी फाइल में उपयोग किये गये नंबर
Foot Note, End Note, Book Mark
आदि को किसी स्थान पर लिंक बनाने के लिए करते है इस
option
पर Click करने पर हमारे सामने एक
Manu
प्राप्त होता है जिस पर
Reference Type option
पर Click कर हम अपने द्वारा बनाये जाने वाले लिंक के प्रकार का  Selection करते है उसके बाद निचे खाली स्थान पर लिंक के नाम जाते है जिन्हे चुनकर Insert पर Click करने पर वह नाम हमारी फाइल में जुड़ जाते है उस नाम में
Ctrl + Click Button दबाने 
पर हम उस स्थान पर पहुंच सकते है I 




Header – 
जब हमें अपनी फाइल के
Head
में प्रत्येक पेज पर एक ही प्रकार का  Text लिखना हो तो या  नंबर लाना हो तो इस
option
पर Click करते है इस पर
Click
करने पर हमारा Cursor पेज के ऊपरी हिस्से में पहुंच जाता है जहॉ पर हम
Header Text 
लिख सकते है जो प्रत्येक पेज पर दिखाई देता है I



Footer – 
जब हमे अपनी फाइल के
Foot
में प्रत्येक पेज पर एक ही प्रकार का Text  लिखना हो या Page नंबर लाना हो तो इस
option
पर Click करते है इस पर
Click
करने पर हमारा Cursor पेज के  निचले हिस्से में पहुंच जाता है जहॉ पर हम
Footer Text
 लिख 
सकते है जो प्रत्येक पेज पर दिखाई देता है I



Page Number – 
इस
option
पर आकर पेज के Top, Bottom, Left 
तथा Right  पर अलगअलग प्रकार से नंबर लाने का कार्य करते है I




Text Box – इस option पर
Click
करने पर हमारे सामने अलगअलग प्रकार के फ्रेम जैसे Text Box की  लिस्ट प्राप्त होती है जिसमे से हम अपने प्रयोग के अनुसार Text Box चुन सकते है I



Quick Parts – इस
option
पर Click कर हम अलगअलग फिल्ड में उपयोग होने वाले नंबर दिनांक आदि को सेट कर सकते है I



WordArt – 
जब हमे किसी प्रकार की डिजाइनिंग हेडिंग या Text  लिखना हो तो इस
option
पर Click करने पर हमें कई प्रकार की डिजाइन मिलती है जिसमे
Click
कर हम अपना Text लिखकर Ok करने पर वह पेज पर जाता है I



Drop Cap – 
यदि हमें अपने पेराग्राफ को और अधिक प्रभावित बनाना हो तो पैराग्राफ को Select  कर इस
option
पर जाकर Drop Cap Draft option पर Click करते है तो Select पैराग्राफ का प्रथम अक्छर बड़ा होकर अलग से दिखाई देने लगता है I





Signature Line –
इस
option
पर Click करने पर हमारे सामने एक
Manu
खुलता है जिसमे हम अपने Signature को सेट कर रख सकते है
Signature Setup
में हम अपना नाम Title तथा E-mail डालकर Ok करने पर हमारे पेज में Text Box के अंदर सेट होकर आता है I 


Date & Time – 
इस
option
पर जाकर हम अपने पेज में अलग  अलग प्रकार से दिनांक तथा समय के सेट ला सकते है I





Object – 
इस option पर
Click
करने पर हमारे सामने एक
Manu
आता है जिस पर हमारे
Computer
पर Load Program की List होती है जिसमे से हमें जिस Program को
Computer
में जोड़ना होता है
Click
कर Ok करते है तो वह Program हमारे पेज में खुल जाता है उसमे हमें जो बनाना होता है बनाकर
File
पर जाकर
Update
करने पर वह पेज में जाता है तथा Program हट जाता है I





Equation –  
जब हमें अपने पेज में Maths के स्पेशल Symbol को लाना होता है तो इस
option
का प्रयोग कर सकते है इस पर
Click
करने पर हमारे सामने  Equation  Symbol  के चित्र तथा उसके साथ एक Text Box आता है जिसमे से हम अपने उपयोग के अनुसा Symbol का चुनाव करते है I





Symbol – 
जब हमें अपने पेज में किसी प्रकार का संकेतक चिन्ह लाना होता है तो इस
option
पर Click कर
Menu
में अलगअलग लिपि में चुन कर Insert कर सकते है I




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *