M.S.Word Page Layout Tab (Themes, Page Setup, Page Background, Paragraph, Arrange Tab)



Themes, Colors, Fonts, Effects, Margins, Orientation,
Size, Columns, Breaks, Line Numbers,   Hyphenation,  Watermark, Page Color, Page Borders, Indent, Spacing,
Position, Bring To Front, Send to Back, Text Wrapping,
Align, Group, Rotate





Themes – 
अपने
पेज में थीम
लाने के लिए
इस Option का प्रयोग
करते है I


Colors  
अपने paragraph या Page में लिए गए थीम के अनुसार Color change करने के लिए  इस Option का प्रयोग करते है I


Fonts – 
अपने paragraph या Page में लिए गए थीम के अनुसार Font Style बदलने के लिए इस Option का प्रयोग करते है I


Effects – 
अपने paragraph या Page में लिए गए थीम के अनुसार Effect देने के लिए इस Option का प्रयोग करते है I


Margins   
जब हम
पेज सेटअप कर
रहे होते है
तो पेज की
मार्जिन या पेज
के चारो ओर
के स्पेस को
सेट करने के
लिए इस Option पर
आकर सेटिंग चुनते
है नये प्रकार
की सेटिंग करने
के लिए निचे
Custom Margins में जाकर सेटिंग
करते है I


Orientation  
इस Option पर आकर
पेज के Portrait लम्बाई
तथा Land – Scape  चौड़ाई
के प्रकार को
चुन सकते है
I


Size  
इस
Option पर आकर अलग
-अलग  पेज
के अलग -अलग
साइज को चुन
सकते है। जैसे – A3, A4, Legal, A5, A6, आदि। 


Columns    
जब हमें
बिना टेबल बनाये
पेज में कॉलम
के रूप 
में टेस्क्ट बनाना होता है
तो इस Option पर
आकर कॉलम की
संख्या का चुनाव
करते है।



Breaks  
जब हमें
पेज को किसी
स्थान से तोड़कर
निचे वाले पेज
में ले जाना
होता है तो
उस स्थान पर
Click कर Break Option पर जाकर
पेज Break को चुनते
है तो हमारा
पेज वहाँ से
दो भागो में
बंट जाता है।


Line Numbers   

जब हमें
पेज की प्रत्येक
लाईन में नंबर
लाना होता है
तो इस Option पर
आकर Continuous को सेट
करते है तो
हमारे पेज में
प्रत्येक Enter पर लाईन
नंबर लाने लगता
है।




Hyphenation – 
हमारे
द्वारा बनायीं गयी फाइल
में कुछ शब्द
ऐसे भी होते
है जो लाईन
के अंत  के कारण
पूरी तरह से
लाईन में नहीं
पते उनका
कुछ हिस्सा दूसरी
लाईन में आता
है उनके 
बीच Hyphenation (-) सेट करने
के लिए इस
Option पर आकर Manual सेट करते
है।




Watermark – 
इस
Option के द्वारा हम अपने
पेज में किसी
कंपनी का नाम
या सील को
इस प्रकार से
ला सकते है
जैसे कि वो
पेज में लिखा
या छपा हुआ
हो इस पर
Click करने  पर
हमारे सामने एक
Me nu आता है जिसमे
कुछ 
Sample दिखाई
देते है तथा नीचे Custom Watermark  का Option दिखाई देता है
जिस पर Click कर
हम अपना Watermark तैयार
कर सकते है।

Page Color   
इस Option के द्वारा
हम अपने पेज
में Background Color  ला
सकते है इस
पर Click करने पर
हमारे सामने एक
Menu आता है जिस
पर Color चुन
सकते है  तथा Fill Effect Option पर जाकर
Gradient या 
सेटेड कलर picture   या Texture  कलर ला सकते
है।



Page Borders – 
पेज
में चारो ओर 
Simple तथा Designing Border लेन के लिए
इस Option पर Click करते है
इस पर  Click करने
पर हमारे सामने
एक Menu आता है
जिस पर Border Style, Color चुनकर Simple Border तथा Art पर जाकर Designing Border लाने  का
कार्य  कर सकते
है निचे दिए
Horizontal Line Option पर अलग -अलग
प्रकार कि लाइन
ला सकते हैI

Indent  – 
पेज के
Left तथा Right में दिए
Indent या Tab Point को Text या Paragraph के
अनुसार  सेट करने
के लिए इस
Option पर जाते है।





Spacing – 
Paragraph के पहले तथा Paragraph के बाद Space  सेट करने
के लिए Paragraph को Select कर
इस option पर जाते
है।




Position – 
जब हम अपने
पेज में कई object बनाते है या picture लाते 
है तो उस समय उसे  पेज के साथ किस प्रकार से रखना है यह सेट करने के लिए उस
Object या picture को select कर इस Option पर Click करते है।

Bring To Front     
जब
हम अपने पेज
में कई object बनाते
है या picture  लाते  है
तो उस समय
उसे पेज में
बने Object या Text के सामने सेट
करने के लिए
उस Object या Picture को Select कर
Option पर Click  करते
है।


Send to Back –
जब
हम अपने पेज
में कई object बनाते
है या picture लाते  है
तो उस समय
उसे पेज में
बने Object या Text  के पीछे  सेट करने
के लिए उस
Object
या Picture को Select कर इस
Option
पर Click करते है।

Text Wrapping – जब
हम अपने पेज
में कई object बनाते
है या picture  लाते  है
तो उस समय
उसे पेज में
बने  Text के सामने, पीछे  या साथ में
सेट करने के
लिए उस Object या
Picture को select कर इस
Option पर Click करते है।


Align – जब
हम अपने पेज
में बने एक ही प्रकार के  बहुत से
Object को एक क्रम
में जमाना चाहते
है तो उन
object को select कर इस
Option पर आकर Left ,Right ,Center चुनकर सेट कर
सकते है।


Group – हमारी
फाइल में बने
अलगअलग object को
एक साथ जोड़ने
के लिए उन्हें
Select कर इस Option पर आकर
Group करते है तथा
जुड़े हुऐ Object को
अलगअलग करने
के लिए इस
Option पर आकर Ungroup करते है।


Rotate    किसी object या Picture को अलग
अलग दिशा में
घुमाने के लिए
उसे select कर इस
Option पर Click कर Rotation Point चुनते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *