जब हम पीने, नहाने, पकाने आदि शब्दों के स्थान पर पिलाया, नहलाया, पकवाया, आदि शब्दों का प्रयोग करते है तब हम Get / Make / Cause /Have आदि का प्रयोग करते है।
आगे हमें क्रमशः Second form जैसे
Get – got, Make – Made,
Cause – Caused और Have – Had प्रयोग करते है।
Caused के साथ To का प्रयोग भी करते है।
(1) She _____ him___ (eat) food. (using made)
She made him eat food.
(2) We _ her (read) a letter. (made)
We made her read a letter.
अतः हमने देखा Make दे या Made हमे वहाँ पहले खाली स्थान में Made लिखना है और दूसरे खाली स्थान को हटाकर लगातार लिखना है जो लिखा हुआ हैI
(1) He_ the___vegetable cooked. (get)
He got the vegetable cooked.
(2) We____the table _ repaired. (got)
We got the table repaired.
अतः हमने देखा get या got दे हमे ही got लिखना है फिर वैसा का वैसा उतार देना है।
(1) I ___him ___ take coffee. (cause)
I caused him to take coffee.
(2) Ravi _me____read poem. (caused)
Ravi caused me to read poem.
अतः हमने देखा कि cause दे या caused हमें वहाँ caused ही लगाना है। दूसरे खाली स्थान में To लगाना है।
(1) You_ _the watch _returned. (Have)
You had the watch returned.
(2) Kavita ____ the maggi___cooked. (Had)
Kavita had the maggi cooked.
अतः हमने देखा Have या Had दे हमे Had ही लिखना फिर वैसा का वैसा उतार देना है।
Make Sentenc (वाक्य बनाओं)
यहां हमें एक ही उच्चारण वाले दो शब्द दिए जाएगें पर जिनका Spelling अलग होगा और उसका अर्थ भी अलग होगा। अतः हमें उस शब्द का अर्थ पता होना चाहिए जिससे हम अलग अलग वाक्य अपने मन से बना सकते है।
(1) Storey स्टोरी – मंजिल
(a) I live in the fifth storey in this building.
मैं इस मकान के पांचवी मंजिल में रहता हूँ।
(b) She lives in the third storey of that building.
वह उस मकान की तीसरी मंजिल में रहती है।
Story स्टोरी – कहानी
(a) I am writing a story.
मैं एककहानी लिख रहा हूँ।
(b) I am reading a story.
मैं एक कहानी पढ़ रहा हूँ।
(2) Weak वीक – कमजोर
(a) I am weak in hindi.
मैं हिन्दी में कमजोर हूँ।
(b) He is weak in english.
वह अंग्रेजी में कमजोर है।
Week वीक – सप्ताह
(a) I will come next week.
मैं अगले सप्ताह आऊंगा।
(b) Seven days makes a week.
सात दिन एक सप्ताह बनाते है।
(3) Land लेन्ड – भूमि | जमीन
(a) India is our motherland.
भारत हमारी मातृभूमि है।
(b) I will buy this land.
मैं यह जमीन खरीदूंगा।
Land लेन्ड – उधार देना
(a) I will lend you 10000 Rs.
मैं तुम्हे 10000 रु. उधार दूंगा।
(b) You will lend me 5000 Rs.
वह तुम्हे 5000 रु.उधार देगा।
(4) Principle प्रिंसिपल – सिद्धांत
(a) I make my principle.
मैं अपने सिद्धांत बनाता हूँ।
(b) I follow Gandhijis Principle.
मैं गांधी जी के सिद्धांतों का अनुसरण करता हूँ।
Principal प्रिंसिपल – प्राचार्य / प्रधान पाठक
(a) Kapil Sharma is my Principal.
कपिल शर्मा मेरे प्रधान पाठक है।
(b) My Principal is the best Principal.
मेरे प्रधान पाठक सबसे अच्छे प्रधान पाठक है।
(5) Sole सोल – तला
(a) My shoe sole is hard.
मेरे जूते का तला कठोर है।
(b) His shoe sole is soft.
उसके जूते का तला नरम है।
soul सोल – आत्मा
(a) The soul is immortal.
आत्मा अमर है।
(b) The soul is holy.
आत्मा पवित्र है।
(6) Our अवर – हमारा
(a) Gopal Shukla is our English teacher.
गोपाल शुक्ला हमारे अंग्रेजी के शिक्षक है।
(b) Speaking about any one is our birth right.
किसी के बारे में बोलना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है।
Hour अवर – घण्टा
(a) I will come after two hours.
मैं दो घण्टे के बाद आऊँगा।
(b) The match will start after one hour.
मैं एक घण्टे बाद शुरु होगा।
(7) Floor फ्लोर – फर्श
(a) I am cleaning floor.
मैं फर्श साफ कर रहा हूँ।
मैं वहाँ जा रहा हूँ।
मेरे घर में 10 कमरे है।
Their देयर – उनका
(a) These are their gifts.
ये उनका उपहार है।
(b) These are their problems.
ये उनकी समस्याएँ है।
अतः अर्थ को समझकर हम अपने मन से कुछ भी वाक्य बना सकते है।
Fill in the blanks
इसमें एक वाक्य लिखा हुआ होता है जिसे देखकर हमें H.V. का प्रयोग करना है। वाक्य में verb first form है तो Do या Does और Second form मे है तो Did तथा वाक्य में अगर Is है तो is / Are/ Am मे से एक या was है तो was / were कोई एक अतः खाली स्थान में सबसे पहले so फिर H.V. लिखना है।
(1) Your brother is taller and so are you वाक्य में Is है अतः you के कारण so are लगा है।
(2) Anil is going to tution and So am I. वाक्य में Is है अतः । के कारण am लगा है।
(3) sunil wrote an essay and so did l. wrote ll form में है अतः Did लगा है।
I II III
write wrote written
(4) Sonu climbed up the ladder and so did you. climbed. up lI form में है अतः Did लगा है।
climb.up climbed. up climbed.up
(5) ShelHe teaches english and so do I.