M.S.Power Point क्या है ?
Microsoft Power point एक Graphic Presentation Program है, जिसमे व्यावसायिक Presentation के अलावा छात्र अपने स्कूल के लिए Project के अनुसार, Institute व् अन्य कई संस्थान अपना Presentation तैयार कर सकते है, Power point की “Presentation” को “Slide show” के नाम से भी जाना जाता है Power point आपके Computer से जुडी हुई, Projection Device का इस्तेमाल कर आपको Presentation तैयार करने की आजादी देता है इसके साथ ही आप इसमें Internet का लाभ भी उठा सकते है और Internet पर Virtual Presentation को रन भी करा सकते है। Slider को आसानी से तैयार करने के लिए Power point में कई Features शामिल होते है।
M.S.Excel की मुख्य विशेषताएं –
1. Power Point Presentation के द्वारा हम अपने Business के बारे में बेहतर व् सरल तरीके से Present कर सकते है।
फिर अपने कंप्यूटर की मेमोरी में डाटा को सुरक्षित कर लिया जाता है।
2. इसमें Text को किसी भी आकर में लिखा जा सकता है I Page Theme, Background आदि बहुत सुन्दर ढंग से लिया जा सकता है।
3. Microsoft Powerpoint में आप Sound, Music, Picture जैसे Multimedia Features के साथ आसानी से Dynamic Presentation तैयार कर सकते है।
4. Powerpoint में आप Presentation को Normal View में तैयार कर सकते है।
5. इसमें अंग्रेजी में Type किये गए Text की Spelling को जाँच करने की भी सुविधा है I
6. इसमें Text को विभिन्न प्रकार के Type-File (Style) में लिखा जा सकता है I
7. इसमें Animation Effect के प्रकार को चुनकर Best Powerpoint Presentation तैयार किया जा सकता है।
Features of M.S. PowerPoint
Home Tab
Clipboard
Sliders
Font
Paragraph
Drawing
Editing
Sliders
Font
Paragraph
Drawing
Editing
Insert Tab
Tables
Illustrations
links
Text
Media Clip
Design Tab
Page Setup
Themes
Background
Animations Tab
Preview
Animations
Transition to This Slide
Slide Show Tab
Start Slide Show
Set up
Monitors
Review Tab
Proofing
Comments
Protect
View Tab
Presentation View
Show/Hide
Zoom
Color/Grayscale
Window
Micros