M.S.Excel Page Layout Tab (Themes, Page Setup, Scale to Fit, Sheet Option, Arrange Block)

M.S.Excel Page Layout Tab – 




Themes  – अपने पेज में Theme लाने के लिए इस Option का प्रयोग करते है।


Margins  –  जब हम पेज सेटअप कर रहे होते है तो पेज की Margins या पेज के चारो ओर के Space को सेट करने के लिए इस Option पर आकर सेटिंग चुनते है नये प्रकार कि सेटिंग करने के लिए नीचे Custom Margins में जाकर सेटिंग  करते है।




Orientation  – इस option पर आकर पेज के Portrait (लम्बाई) तथा Landscape (चौड़ाई) के प्रकार को चुन सकते है।





Size  –  इस option पर आकर पेज के अलग  – अलग Size को चुन सकते है। जैसे – A3, A4, A5, A6, Legal, Letter Size 




Print Area – हमारे द्वारा बनाई गई सीट में से किसी Selected जगह को Print करना हो तो उस जगह को Select कर इस Option पर Click कर Print करने से केवल Selected स्थान का हि Print निकलता है तथा Selected स्थान को हटाने के लिए Clear Print Area  पर Click करते है।

Breaks – जब हमें पेज को किसी स्थान से तोड़कर नीचे वाले पेज में ले जाना होता है तो उस स्थान पर Click कर Break Option पर जाकर पेज ब्रेक को चुनते है तो हमारा पेज वहाँ से दो भागो में  बट जाता है तथा उसे हटाने के लिए उसी स्थान पर Click कर Remove Page  Break पर Click करने पर हट जाता है।



Background  – इस Option के द्वारा हम अपने पेज में Background या Picture ला सकते है इस पर Click करने पर हमारे सामने एक Menu आता है जिस पर Picture का Address देते है तथा Photo चुनकर Ok करते हैं   तो वह Picture Background पर आ जाती है तथा हटाने के लिए उसी स्थान पर Delete Background करते है।




Print Titles  – इस Option पर आकर हम अपने पेज में लिखे Text के कुछ हिस्से को  अलग से Print के लिए सेट कर सकते है जब हमें अपनी File में से कुछ हिस्से को Print करना होता है तो इस Option पर Click करते है उसके बाद Print Area Box पर जाकर वह स्थान Select करते है जिसे Print में निकालना होता है यदि हमें उस स्थान में लिखे Text के साथ Gridelines या Row & Column  Heading भी Print निकालना हो तो उन Options को On कर देते है तो वह उसी प्रकार से Print होता है।  जैसे हमने सेट किया होता है।




Scale to  Fit  – यदि हमारे द्वारा बनाया गया मेटर पेज के अंदर नहीं आता या कम जगह पर ही आ जाता है तो उस स्थिति में उसे पेज के अनुरूप लाने के लिए आवश्यकता अनुसार इस option के द्वारा कम या अधिक प्रतिशत सेट कर सकते है।



Sheet Options  – पेज में लिखे Text में Gridlines तथा Headings को छिपाना हो तो इस option पर आकर View को Of करते है यदि Print में निकालना हो तो Print को On करते है।


Arrange  – इस option पर आने पर हमारे सामने निम्न Option आते है जो इस प्रकार है – 


I. Bring to Front :- जब हम अपने पेज में कोई  Object बनाते है या Picture लाते है तो उस समय उसे पेज में बने Object या Text के सामने सेट करने के लिए उस Object या Picture को Select कर इस Option पर Click करते है।


II. Send to Back :-   जब हम अपने पेज में कोई Object बनाते है या Picture लाते है तो उस समय उसे पेज में बने Object या Text  के पिछे  सेट करने के लिए उस Object या Picture को Select कर इस Option पर Click करते है।


III. Align :-  जब हम अपने पेज में बने एक हि प्रकार के बहुत  से Object को एक क्रम में जमाना चाहते है तो उन Object को Select कर इस Option पर आकर Left, Right, Center, चुनकर सेट कर सकते है।


IV. Group :-   हमारी  File में बने अलग  – अलग Object को इस साथ जोड़ने के लिए उन्हें Select कर इस  Option पर आकर Group करते  है, तथा जुड़े हुए Object को अलग करने के लिए इस option पर आकर Ungroup करते है। 


V. Rotate :- किसी Object या Picture को अलग – अलग दिशा में घूमाने के लिए उसे Select कर इस Option पर Click कर Rotation Point चुनते है। 























Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *