कंप्यूटर का परिचय ( Introduction of Computer)

कंप्यूटर का परिचय
( Introduction of Computer)

                आज का युग Computer का युग है, आज के इस  दौर में Computer हर व्यक्ति की जरुरत बनता जा रहा है  घर, दफ्तर, या फिर स्कूल – कॉलेज   आज हर जगह Computer मौजूद है, कंप्यूटर के बिना व्यक्ति को अपना जीवन मुश्किल लगने लगा है I 

रोजमर्रा के कई काम ऐसे है, जिनके लिए हम कंप्यूटर का उपयोग करते है या फिर हम कंप्यूटर की सहायता से सूचनाओं का आदान – प्रदान करते है I लोग अब पूर्ण रूप  से कंप्यूटर पर निर्भर हो चुके है I कंप्यूटर का व्यावसायिक उपयोग दिन – प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है, जिसमे सबसे ज्यादा कंप्यूटर का उपयोग एकाउंटिंग कार्य, डाटा एंट्री कार्य,ऑनलाइन सबंधी कार्य के लिएकिया जाता है I


Workstation Computer Office - Free vector graphic on Pixabay

               आज का समय ऐसा है की दुनिया में  कंप्यूटर टेक्नोलॉजी ने अपना एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया हैं हमारे चारो तरफ कंप्यूटर  टेक्नोलॉजी की दुनिया फैली हुई हैं कंप्यूटर अब एक ऐसा डिवाइस बन गया हैं जिसके बिना हम अपने जीवन के सारे कार्य कंप्यूटर से ही करते है कई बार ऐसा भी होता है  की लोग अपने दफ्तर न जाकर सारे काम घर पर ही निपटा लेते है आज हम  लोग सुबह से ले कर शाम तक, शाम से लेकर रात तक कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से घिरे हुए हैं और इनका प्रतिदिन उपयोग करते हैं चाहे वह कंप्यूटर हो या लैपटॉप, मोबाइल हो या टेबलेट I


अगर आपने यहाँ तक पढ़ लिया है तो हमारी Video को देखने के लिए नीचे दिए गए  Link पर क्लिक करे और देखे या Direct Video Image को Click  करे –

इस Video को देखे  –




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *